
Delhi Municipal Corporation: दिल्ली में एमसीडी की पार्किंग व्यवस्था आने वाले दिनों में पूरी तरह कैशलेस हो वाली है । दिल्ली नगर निगम की पार्किंग में फास्टैग आधारित पार्किंग शुल्क की व्यवस्था लागू होने वाली है। इससे लोगों को नकद राशि के जरिए पार्किंग के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम प्रशासन इस योजना को एक महीने के अंदर 22 जगहों पर शुरू हो जाएंगी। निगम की कुछ सरफेस एवं मल्टीलेवल पार्किंग में यह सुविधाएं शुरू की जा रही हैं। निगम के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि फास्टैग के तहत पार्किंग व्यवस्था को अपनाते हुए इन्हें कई जगहों पर शुरू किया जा रहा है।
Delhi Municipal Corporation: नकद लेनदेन से लोगों को मिलेगा छूटकारा
नकदरहित पार्किंग व्यवस्था से समय की भी बचत होगी। लोगों की कारों में लगे फास्टैग से आसानी से पार्किंग शुल्क चुकाएं जा सकेंगे। पेमेंट होने के बाद लोगों को मैसेज अलर्ट के जरिए सूचना प्राप्त हो जाएगी। भारत सरकार के मौजूदा नियम के अनुसार अब नई कारों में फास्टैग व्यवस्था लगी लगाई आ रही है। इस प्रणाली का उपयोग देश भर के सभी टोल टैक्स प्वाइंट पर भी हो रहा है। निगम भी इसी सिस्टम से टोल कर इकट्ठा करता है। लेनिन अब इस सिस्टम को दिल्ली की सरफेस और मल्टीलेवल कार पार्किंग में भी अपनाया जा रहा है। एमसीडी की पार्किंग को डिजिटल मोड में ले जाने से लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा। लोग पार्किंग में अतिरिक्त भुगतान से बचेंगे। प्रथम चरण में 22 पार्किंग से इसकी शुरुआत हो रही है। निगम जल्द टेंडर जारी करने वाला है। फिर इसे लेकर नीतियां तैयार करेगा।
ये भी पढ़ें- Delhi: सुप्रीम कोर्ट के लिए आज व्यस्त दिन, 9 जजों की संविधान पीठ करेगी 4 मामलों की सुनवाई