Bollywood: अभिनेता सलमान खान की बढ़ाई गई सुरक्षा, ‘सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करने की मिली थी धमकी’

Share

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान Salman Khan की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रविवार को सलमान खान और उनके पिता सलीम खान Saleem Khan को जान से मारने की धमकी मिली थी.

Share

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान Salman Khan की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रविवार को सलमान खान और उनके पिता सलीम खान Saleem Khan को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद महाराष्ट्र गृह मंत्रालय Maharashtra Home Ministry ने दोनों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है.

अज्ञात ने भेजा लेटर

बता दे कि, रविवार को किसी अनजान शख्स ने धमकी भरा लेटर भेजा था. यह लेटर बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनाड में पाया गया. इस लेटर में सलीम खान और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई. लेटर सलीम खान के गार्ड को उस जगह मिला था जहां सलीम अपनी मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं. इस मामले को लेकर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.

‘सिद्धू मूसेवाला जैसा हाल करेंगे’

बताया जा रहा है कि लेटर में सलमान खान और सलीम खान को उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की धमकी दी गई है. शख्स ने लिखा, ‘सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा. लेटर मिलने के बाद सलीम खान ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. उनके बयान को दर्ज कर पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

हाल ही में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. जिसके मुख्य आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया. अब सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई. मामले को लेकर सलीम खान ने पुलिस को बताया कि, मॉर्निंग वॉक खत्म करने के बाद उनका रोज एक ही बेंच पर बैठना फिक्स है. वह रविवार सुबह अपने दो बॉडीगार्ड्स के साथ वॉक पर गए थे. ऐसे में एक बॉडीगार्ड ने बेंच पर लेटर पड़ा हुआ देखा था.