IPL 2022 SRH vs PBKS Live: हैदराबाद की लगातार चौथी जीत, पंजाब को 7 विकेट से रौंदा

IPL 2022
रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में हैदराबाद ने जीत हासिल की है. टॉस हारकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 151 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. जिसको हैदराबाद ने 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. शुरूआती मैच हारने के बाद हैदराबाद शानदार प्रदर्शन कर रही है.
मार्करम ने छक्का मारकर जिताया मैच
सनराइजर्स हैदराबाद के इस मैच को एडन मार्करम ने छक्का मारकर जिताया. सनराइजर्स हैदराबाद की ये लगातार चौथी जीत है और अब टीम प्वाइंट टेबल में आगे बढ़ चुकी है. पंजाब किंग्स PBKS ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 151 रनों का स्कोर बनाया था. लेकिन ये कम साबित हुआ और हैदराबाद ने आसानी से जीत दर्ज कर ली.
हैदराबाद की भी हुई खराब शुरूआत
सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच में खराब शुरुआत मिली थी, कप्तान केन विलियमसन Kane Williamson केवल 3 रन आउट हो गए लेकिन, टीम उसके बाद पटरी पर लौटी, राहुल त्रिपाठी 34 रन और अभिषेक शर्मा 31 रन ने अच्छी पारियां खेलीं. जिसके बाद हैदराबाद की टीम पटरी पर लौटी. बाद में एडन मर्करम ने 27 बॉल में 41 रन और निकोलस पूरन ने 30 बॉल में 35 रन बनाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी.
शिखर ने की पंजाब की कप्तानी
उधर, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स आज अपने कप्तान मयंक अग्रवाल के बिना खेलने उतरी. जिनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली. लेकिन टीम को खराब शुरुआत मिली. शिखर धवन 8 रन बनाकर ही आउट हो गए. पंजाब ने 7 ओवर में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद एक बार फिर लियाम लिविंगस्टोन ने धमाकेदार पारी खेली और अपनी टीम की लाज बचाई. जिसकी बदौलत पंजाब 151 रन बनाने में सफल हुई.