बिज़नेसविदेश

फेसबुक: पूर्व कर्मचारी ने जुकरबर्ग पर लगाया लोगों की सुरक्षा दांव पर लगाने का आरोप, मार्क ने पोस्ट कर दी सफाई

फेसबुक से आंतरिक दस्तावेज लीक होने की ख़बर आने के बाद उस पर लोगों की सुरक्षा को दांव पर लगाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ‘इसमें जरा भी सत्यता नहीं है। फेसबुक ने लोगों की सुरक्षा का पूरी तरह से ख़्याल रखा है।‘

फेसबुक पर लोगों की सुरक्षा दांव पर लगाने के आरोप

दरअसल, कुछ दिनों पहले फेसबुक के इंटर्नल दस्तावेजों को लीक करने वाली फेसबुक की पूर्व कर्मचारी फ्रांसेस हौगेन ने उस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘फेसबुक ने पैसों के लिए लोगों की सुरक्षा दांव पर लगा दी है। फेसबुक कंपनी का फ्यूल डिवीजन बच्चों को नुकसान पहुंचाता है, इसे नियंत्रण में रखना बहुत आवश्यक है।

गौरतलब है कि सोमवार की रात करीब छह घंटे के लिए फेसबुक का सर्वर डाउन हो गया था, जिसके बाद कंपनी के शेयर अचानक नीचे गिर गए। इससे पहले जब फ्रांसेस ने कंपनी के इंटर्नल दस्तावेज लीक किए थे, उस दौरान भी कंपनी को भारी नुकसान हुआ था। 

फेसबुक के स्टॉक में 4.9 प्रतिशत की गिरावट, बिल गेट्स से नीचे हुए जुकर

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार के बाद से ही कंपनी के स्टॉक में 4.9 प्रतिशत की भारी गिरावट हुई है। जबकि, सितंबर माह से ही करीब 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की जा रही है। सोमवार को कंपनी के शेयर में आई गिरावट के बाद जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 12 हजार 160 करोड़ डॉलर रह गई। जिससे ब्लूमबर्ग की सूची में उनका नाम बिल गेट्स के नीचे पहुंच गया है।

‘फेसबुक लोकतंत्र को खतरे में डालता है’- फ्रांसेस

एक न्यूज चैनल में साक्षात्कार के दौरान फ्रांसेस हौगेन बताती हैं कि ‘मैं फेसबुक से इसलिए जुड़ी थी, क्योंकि मुझे भरोसा था कि इस जगह से मैं दुनिया के लिए कुछ अच्छा कर सकुंगी। लेकिन फिर मैं वहाँ से इसलिए चली आई, क्योंकि मुझे समझ आ गया था कि ‘फेसबुक के प्रोडक्ट बच्चों के लिए नुकसानदायक हैं। ये विभाजन और अलगाव को बढ़ावा देने के साथ लेाकतंत्र को भी खतरे में डालते हैं।’ 

जुकरबर्ग ने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर दिया जवाब 

मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अपना पक्ष रखा है। वो कहते हैं कि ‘यह बहुत ही अतार्किक बात होगी कि हम अपने फायदे के लिए जानबूझ कर ऐसे कंटेंट को बढ़ावा देते हैं, जो लोगों में गुस्सा और नफरत पैदा करती है।‘

उन्होंने कहा कि ‘मेरी जानकारी में ऐसी कोई भी तकनीकी कंपनी नहीं है जो लोगों को नाराज या उदास करने वाले कंटेंट का उत्पादन करती हो।‘ उन्होंने आगे कहा कि ‘हमने बीते कई सालों में इंडस्ट्री के अनुसार लोगों की मदद की है। उनके लिए काम किया है। हमें अपने काम पर गर्व है।‘

जुकरबर्ग की पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button