सर्वदलीय बैठक में 32 नेता,आरक्षण पर आम सहमति, सरकार के प्रयास पर भरोसा रखें- सीएम शिंदे

Share

Maratha Reservation: महाराष्ट्र में एक बार फिर मराठा आरक्षण की आग भड़क उठी है। लोग आरक्षण के लिए हिंसक हो गए हैं। इस हिंसा की आग में लोगों ने विधायकों के घर, दफ्तर, व्यवसायों कों निशाना बना रखा है। कही आग जनी की जा रही है तो कहीं घरों पर पथराव हो रहा है। अब इन सब के बीच महाराष्ट्र सरकार प्रदर्शन करने वाले मराठा लोगों को आश्वसन दे रही है। मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि सरकार को समय देने के साथ प्रयासों पर भी भरोसा रखें।

सीएम शिंदे शांति बनाए रखने की मांग की

मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक के बाद महाराष्ट्र के सीए एक नाथ शिंदे ने कहा  मैं मनोज जारांगे पाटिल से अनुरोध करता हूं कि वे सरकार के प्रयासों पर भरोसा रखें…यह विरोध एक नई दिशा लेने लगा है…आम लोगों को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए। मैं सभी से शांति बनाए रखने और राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं…”

मुख्यमंत्री शिंदे ने किसी भी कीमत पर तत्काल आरक्षण के प्रावधान और सरकारी आदेश जारी करने की मांग के बीच कहा, “इसके लिए समय दिया जाना चाहिए; सभी नेताओं ने यह निर्णय लिया। धरना और अनशन को लेकर जो भी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं, उनको लेकर सभी ने नाराजगी जताई है… तीन सेवानिवृत्त जजों की एक कमेटी बनाई गई है। पिछड़ा वर्ग आयोग युद्धस्तर पर काम कर रहा है। मराठा समाज को न्याय दिलाने के लिए जल्द ही फैसले लिए जाएंगे। सरकार को समय देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, मराठा समाज को भी धैर्य बनाए रखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:India Alliance के नाम पर विवाद को लेकर EC का कोर्ट को जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *