Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में 2,51,209 नए COVID-19 मामले, 627 मौत
नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में 2,51,209 नए #COVID19 मामले, 627 मौतें और 3,47,443 रिकवरी दर्ज़ की गई। सक्रिय मामले: 21,05,611 दैनिक पॉजिटिविटी रेट: 15.88% कुल वैक्सीनेशन: 1,64,44,73,216
झारखंड में 5 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई
वहीं मिजोरम में आज 2,064 नए कोविड मामले सामने आए। सक्रिय मामले 13,721 हैं। झारखंड में कल पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 892 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,719 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। कुल सक्रिय मामले: 12,076
कोरोना का लगातार बढ़ रहा कहर
पश्चिम बंगाल में कल कोरोना वायरस के 3,608 नए मामले सामने आए, 15,216 लोग डिस्चार्ज हुए और 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 सक्रिय मामले: 55,725 कुल मामले: 19,82,862 कुल डिस्चार्ज: 19,06,656 कुल मौतें: 20,481 पॉजिटिविटी रेट: 9.02%
ऑमिक्रॉन भी तेजी से पसार रहा पैर
असम में कल कोरोना वायरस के 3,677 नए मामले सामने आए, 4,545 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19 कुल मामले: 7,08,530 कुल रिकवरी: 6,65,629 कुल मौतें: 6,379 सक्रिय मामले: 35,175