Meta AI की मदद से बची 22 साल की लड़की जान

Meta AI
Share

Meta AI: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में Suicide करते हुए एक लड़की की जान बचाई मेटा कंपनी और एसटीएफ की मदद से अब तक पांच सौ से भी अधिक लोगों की जान बचाई गई है. Meta कंपनी Suicide से सम्बंधित Post पर Alert जारी कर देती है. और Meta कंपनी से मिले Alert की वजह से ही UP Police ने 22 साल की लड़की जान बचाई आइए जानते है विस्तार से पूरा मामला।

AI ने लड़की को खुदकुशी करने से कैसे बचाया

उत्तर प्रदेश में एक लड़की ने साड़ी को फंदा बना लिया. फिर अपने बेड रूम के पंखे से लटक गई. पहले छोटा सा वीडियो बनाया. फिर उसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट होते ही मेटा कंपनी की तरफ से यूपी पुलिस के सोशल मीडिया लैब को एलर्ट मिला. जिसे एसटीएफ को दिया गया. एसटीएफ ने लोकेशन दिया. फिर पुलिस की टीम लड़की के घर पहुंच गई. जब टीम पहुंची तो वो पंखे से फंदा लगा कर लटक चुकी थी. उसे अस्पताल ले जाया गया. अब उसकी हालत बेहतर है. Suicide की वजह बताइ जा रही है की 22 साल की लड़की ने जिससे प्यार किया, उससे धोखा मिला. इसीलिए वो खुदकुशी करना चाहती थी।

Meta भेजता है अलर्ट

मेटा कंपनी के हेडक्वार्टर द्वारा पुलिस हेड ऑफिस के Social Media सेंटर को तत्काल फोन और ई-मेल के माध्यम से अलर्ट भेजा जाता है. दरअसल कोई व्यक्ति जैसे ही खुदकुशी से जुड़ा कोई पोस्ट Instagram या फिर Facebook पर पोस्ट करता है, मेटा कंपनी को पता चल जाता है. और पता चलते ही ई-मेल के माध्यम से अलर्ट भेज देता है।

ये भी पढ़ें-Second Hand iPhone Tips: पुराना आईफोन खरीदने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *