Second Hand iPhone Tips: पुराना आईफोन खरीदने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

i phone
Share

Second Hand iPhone Tips: आज कल लोगों को I Phone काफी पसंद आ रहा है. और कुछ लोग तो  सस्ते के चक्कर में पुराना  आईफोन खरीद लेते है अगर आप भी पुराना  आईफोन खरीदने का प्लान कर रहें तो आप को कुछ बातों का ध्यान रखें अगर नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है नुकसान।

इन चीजों का रखें ध्यान

पुराना आईफोन खरीदने से पहले फोन की सेटिंग्स में General > About में जाएं, यहां आपको IMEI नंबर मिलेगा. इस नंबर को Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वेरिफाई करें कि फोन वाकई असली है या फिर आईफोन में कुछ कॉपी लगा हुआ है।

पुराने आईफोन को खरिदने से पहले लिए बैटरी हेल्थ जरूर चेक कर ले और फोन कितना पुराना है ये भी जान ले ये इस बात बैटरी हेल्थ Check करने के लिए फोन के Settings>Battery>Battery Health  में जाएं, यहां आपको बैटरी हेल्थ की जानकारी मिल जाएगी. अगर बैटरी हेल्थ 80 फीसदी से कम है फोन बिल्कुल भी न खरीदें।

फोन खरिदने से पहले जान ले की डिस्प्ले कहीं लोकल तो नहीं है. कई बार फोन हाथ से छूटकर नीचे गिर जाता है. और स्क्रीन टूट जाती है. ऐसे में लोग पैसे बचाने के चक्कर में लोकल डिस्प्ले लगाकर फोन बेचने की कोशिश करते है. पुराना आईफोन खरीदने से पहले ये जरूर चेक कर लें कि जो फोन आप खरीद रहे हैं उस फोन में डिस्प्ले लोकल तो नहीं है।

ये भी पढ़ें- iPhone को Users अपडेट करना क्यो नहीं करते पसंद , अपडेट के बाद क्या होती है परेशानी   

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *