iPhone को Users अपडेट करना क्यों नहीं करते पसंद , अपडेट के बाद क्या होती है परेशानी
iPhone का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है. और लोग इस काफी पसंद कर रहें है. साथ ही iPhone की Sale भी लगातार बढ़ती जा रहीं है. लेकिन आप सब को बता दे की ज्यादातर iPhone User आईफोन्स के अपडेट होने से अक्सर खुश नहीं होते है. और काफी दिक्कत होती है. आइए जानते है iPhone User अपडेट के बाद क्यो परेशान होते है।
Apple ने खुद कहां
2017 में Apple ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि वो iPhone के पुराने मॉडल्स (जैसे iPhone 6, 6S, SE) की परफॉर्मेंस को स्लो कर देते हैं. इसका कारण उन्होंने बताया कि जब बैटरी पुरानी हो जाती है और उसकी क्षमता कम हो जाती है, तो फोन अचानक बंद न हो, इसलिए परफॉर्मेंस को थ्रॉटल किया जाता है. इसके लिए एपल पर 25 मिलियन यूरो का जुर्माना भी लगाया गया था।
अपडेट्स के बाद
नए iOS अपडेट्स को पुराने हार्डवेयर पर चलाने में भी परेशानी आ सकती है, क्योंकि नए फीचर्स और अपग्रेड्स पुराने प्रोसेसर और RAM के लिए हैवी हो सकते हैं. और पुराने iPhone मॉडल्स नए अपडेट के साथ धीरे चलने लगते है।
लोगों का कहना है
लोग इसे एक स्कैम का भी नाम देते है और उनका कहना है की ऐसा Apple कंपनी जानबूझकर करती है. ताकी Update के बाद फोन के Slow चलने की वजह से यूजर्स नए iPhone खरीदें और इसे लोग User के साथ होने वाला एक स्कैम भी बोलते है।
ये भी पढे़ें-Jio: में शामिल होने जा रही है नई Phone Call AI सर्विस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप