गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी, किसान नेता राकेश टिकैत बोले- बिल वापसी ही घर वापसी
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान ट्रैक्टर रैली की रिहर्सल कर रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली की रिहर्सल पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि रिहर्सल इसलिए हो रही है कि 26 तारीख नजदीक है। किसान 26 तारीख को कभी नहीं भूलेगा। हर महीने 26 तारीख आएगी, किसान ट्रैक्टरों की रिहर्सल करेगा। ट्रैक्टर दिल्ली का रास्ता न भूल जाएं इसलिए इनकी रिहर्सल करनी पड़ती है।
रिहर्सल इसलिए हो रही है कि 26 तारीख नजदीक है। किसान 26 तारीख को कभी नहीं भूलेगा। हर महीने 26 तारीख आएगी, किसान ट्रैक्टरों की रिहर्सल करेगा। ट्रैक्टर दिल्ली का रास्ता न भूल जाएं इसलिए इनकी रिहर्सल करनी पड़ती है: गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रैली की रिहर्सल पर किसान नेता राकेश टिकैत pic.twitter.com/Oh9wjtrxpg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 25, 2021
राकेश टिकैत बोले कि हमें उम्मीद है कि सरकार बात करेगी। नहीं बातचीत करेगी तो अगला कदम उठाएंगे। ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक भारत सरकार कानून वापस नहीं लेगी और MSP पर कानून नहीं बनाएगी।
बिल वापसी ही घर वापसी: राकेश टिकैत
बता दें कि भारत में मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध चलते हुए लगभग 7 महीने होने जा रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसान प्रदर्शनकारी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की जिद पर अड़े हुए हैं। जिन्हें मोदी सरकार मानने को तैयार नहीं है।