Zomato Price Hike: अब जोमाटो पर खाना मंगवाना हुआ महंगा, बढ़ गई प्लेटफॉर्म फीस

Zomato Price Hike
अगर आप भी रोजाना अपने घर पर बाहर से खाना मंगवाते हैं। वहीं खाना मंगवाने के लिए आप सभी फूड डिलीवरी ऐप का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। आपको बता दें कि फूड डिलीवरी ऐप जोमाटो (Zomato Price Hike) ने अपने ऐप पर डिलीवरी चार्ज बढ़ा दिए हैं।
कंपनी ने बढ़ाए डिलीवरी दाम
आपको बता दें कि अब तक कंपनी केवल लोगों से 3 रुपये प्रति डिलीवरी चार्ज लिया करती थी। इस कीमत को बढ़ाते हुए कंपनी ने इसे 4 रुपये कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी बाहर से खाना मंगवाते हैं, तो यह जानाकारी आपके काफी काम आने वाली है। बढ़ी हुई कीमत को कंपनी ने 1 जनवरी से लागू कर दिया है। यानी नए साल से ग्राहकों की जेब का बोझ बढ़ सकता है।
पिछले साल बढ़ाए थे दाम
बीते साल 2023 में जोमाटो कंपनी ने अगस्त के महिने में इस चार्ज को बढ़ा करके 3 रुपये किया था। लेकिन अब एक बार फिर इस कीमत में कंपनी ने इजाफा किया है। इन नए दाम के अनुसार ग्राहक कों खाना मंगवाते समय प्रति ऑडर 4 रुपये शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं बता दें कि यह कीमत जोमैटो गोल्ड सहित सभी ग्राहकों पर लगाया गया है। जोमैटो और उसके क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट में पिछले सालों की तुलना में नए साल की पूर्व संध्या पर अब तक के सबसे ज्यादा ऑर्डर और बुकिंग देखी गईं।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar