कंटेंट क्रिएटर्स को YouTube पर 1000 व्यूज मिलने पर कितनी होती है कमाई, जानें

YouTube Income :

YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं? जानें CPM, RPM और व्यूज के पीछे की कमाई का फॉर्मूला

Share

YouTube Income : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म YouTube अब सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि कमाई का एक बड़ा माध्यम बन चुका है। बड़ी संख्या में यूथ और कंटेंट क्रिएटर्स अब यूट्यूब पर वीडियो बनाकर हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं। हालांकि, यह इनकम वीडियो के व्यूज और उसमें दिखाए गए विज्ञापनों पर निर्भर करती है।

YouTube से कमाई की प्रक्रिया क्या है?

जानकारों के मुताबिक यूट्यूब से मिलने वाली कमाई दो मुख्य टर्म्स पर आधारित होती है CPM (Cost Per Mille) और RPM (Revenue Per Mille)। CPM यह दर्शाता है कि विज्ञापनदाता 1000 व्यूज पर कितना खर्च कर रहे हैं, जबकि RPM यह बताता है कि उसी 1000 व्यूज पर क्रिएटर को वास्तव में कितनी कमाई हो रही है।

भारत और विदेश में CPM में बड़ा अंतर

भारत में एक वीडियो के 1000 व्यूज पर क्रिएटर को औसतन ₹15 से ₹80 तक की कमाई होती है। वहीं, अमेरिका, कनाडा और यूके जैसे देशों में यही CPM $1 से $5 (करीब ₹80 से ₹400) तक हो सकता है। इसका मुख्य कारण इन देशों में विज्ञापनदाताओं का अधिक खर्च करना और उच्च क्रय शक्ति होना माना जाता है।

शॉर्ट्स से कम, लंबे वीडियो से ज्यादा कमाई

यूट्यूब शॉर्ट्स से होने वाली कमाई तुलनात्मक रूप से कम होती है। आंकड़ों के अनुसार, शॉर्ट्स के एक लाख व्यूज पर क्रिएटर को मात्र $1 से $3 (₹80 से ₹250) तक ही मिलते हैं। वहीं, 8 मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो में कई विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं, जिससे इनकम भी ज्यादा होती है।

कौन-से टॉपिक्स लाते हैं ज्यादा पैसे?

टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, हेल्थ, रियल एस्टेट और बिजनेस जैसे विषयों पर CPM सबसे ज्यादा होता है। ऐसे विषयों पर 1000 व्यूज पर ₹100 से ₹500 तक की कमाई हो सकती है। इसके मुकाबले एंटरटेनमेंट, व्लॉग्स और कॉमेडी जैसे कंटेंट में CPM अपेक्षाकृत कम रहता है।

कितनी होनी चाहिए योग्यता कमाई शुरू करने के लिए?

यूट्यूब से कमाई शुरू करने के लिए क्रिएटर को कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम (पिछले 12 महीनों में) या फिर 90 दिनों में 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज पूरे करने होते हैं।

कमाई के और भी तरीके उपलब्ध

यूट्यूब एड्स के अलावा क्रिएटर्स स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग, सुपर चैट, चैनल मेंबरशिप और मर्चेंडाइज जैसे विकल्पों के जरिए भी अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत के ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान के तबाह किए 11 एयरबेस, जानें क्या है खासियत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप