3000 रूपये के लिए युवक की बेरहमी से हत्या, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक दलित व्यक्ति की 3000 रुपए के लिए हत्या कर दी गई। एक साहूकार के 3000 रुपए पर ब्याज ना चुका पाने के कारण दलित को मौत के घाट उतार दिया गया।
यह मामला लातूर के रेनापुर इलाके का है। दरअसल, एक गरीब व्यक्ति गिरिधर तबकाले ने साहूकार लक्ष्मण मार्कंड से 3000 रुपए ब्याज पर लिए थे। जिसकी किस्त दलित नही चुका पा रहा था। पैसे जमा ना करने पर साहूकार उसे परेशान कर रहा था। लक्ष्मण ने गिरिधर पर पैसा जमा करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इसी सिलसिले में साहूकार ने 23 मई को गिरिधर से मार-पीट की थी और उसे पैसे ना लौटाने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। जब इन सब के बाद भी दलित किस्त ना चुका सका तब लक्ष्मण मार्कंड ने गिरिधर को मारने का फैसला कर लिया। साहूकार ने दलित की आंखों में मिर्ची डालकर उसे तब तक लोहे के रॉड से पीटा जब तक बह मर नही गया।
आपको बता दे कि दलित ने इस बात की सुचना पुलिस को दी थी। बावजूद इसके पुलिस ने गिरिधर की बातों पर ध्यान नही दिया और साहूकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई।
ये भी पढ़े: MP में पुरानी रंजिश को लेकर किया प्राणघातक हमला, छह की मौत