युवा प्रतिभा उत्तराखण्ड के विकास में अधिक सहयोगी बने: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
Share

देहरादून: श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) में गांवों के प्रधानों और जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मेरे मन में यह भाव है कि जब हमारा राज्य 25 साल का हो तो उस समय हमारा राज्य देश का श्रेष्ठ राज्य बने, यह हर क्षेत्र में श्रेष्ठ राज्य बने।

हमारा राज्य देश का श्रेष्ठ राज्य बने, यह हर क्षेत्र में श्रेष्ठ राज्य बने: CM धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा युवा होने के लिए उम्र की सीमा की बाध्यता नहीं है, युवा वह होता है जिसके पैरों में गति होती है, युवा वह होता है जो धरती से अंबर को जोड़ना जानता है, युवा वह है जिसके इरादे मजबूत होते हैं और जिसके संकल्प में कोई भी विकल्प नहीं होता। कोरोना महामारी के दृष्टिगत हमारी सरकार ने प्रादेशिक प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रतियोगियों की उम्र सीमा को एक वर्ष बढ़ाने का कार्य किया।

मुझे बहुत खुशी हो रही है कि @BJYM बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है : मुख्यमंत्री

युवा प्रतिभा उत्तराखण्ड के विकास में अधिक सहयोगी बने: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आगे CM ने कहा कि प्रदेश में जो लोग स्वरोजगार करना चाहते हैं उनके लिए हमने ऋण लेने की प्रक्रिया सरल बनाई एवं आजीविका मिशन के तहत प्रशिक्षण केंद्र भी खोले। हम चाहते हैं कि युवा प्रतिभा उत्तराखण्ड के विकास में अधिक से अधिक सहयोगी बने। हम चाहते कि यहां के युवा रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि आने वाले समय में व रोजगार देने वाले बने। वह समय बीत चुका है, जब राज्य भ्रष्टाचार के पंजे में जकड़ा हुआ था। जिन लोगों के लिए पहले दिल्ली वाला परिवार और फिर अपना परिवार प्राथमिक था, राज्य की जनता उन्हें फिर एक बार सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *