Bihar: पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाया, सीमा विवाद की बात कहकर पल्ला झाड़ती रही पुलिस

Young man burnt alive

Young man burnt alive

Share

Young man burnt alive: नवादा में झारखंड की सीमा पर एक युवक को बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाकर मार डाला। मिली जानकारी के अनुसार झारखंड की सीमा पर नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के झरनमां में बुधवार को पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया। मृतक युवक की पहचान झारखंड के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांवा थाना के डूमरझारा निवासी सोमर साव के पुत्र मुकेश कुमार साव(30) के रूप में की गई है। मामले में सीमा विवाद की बात कहकर पहले पुलिस कार्रवाई से पल्ला झाड़ती रही.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जाता है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के रानीगदर में हो रहे तालाब के निर्माण में डूमरझारा निवासी सोमर साव का ट्रैक्टर मिट्टी ढोने का काम करता है। बुधवार को मुकेश अपने भाई छोटू साव के साथ बाइक पर डीजल लेकर ट्रैक्टर में डालने के लिए जा रहा था। इसी बीच झरनमां के पास पूर्व से घात लगाए बैठे 5 की संख्या में रहे बदमाशों ने बाइक को रोककर मुकेश को उतार लिया और उसके साथ मारपीट करने लगा।

उसके बाद बाइक तथा उसके उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।  इसी बीच मौका पाकर बाइक पर साथ में रहे मुकेश का भाई छोटू किसी तरह वहां से भाग निकला और घटना की जानकारी घर वालों को दी। जब तक घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे तब तक मुकेश की मौत हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी। कौआकोल पुलिस यह कहकर अपना काम खत्म कर लिया कि मामला झारखंड का है, इसलिए प्राथमिकी वहां की पुलिस करेगी.

 जिसके बाद मृतक के परिजन गांवा, लोकाय तथा घुठिया की पुलिस को घटना की सूचना देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। वहां की पुलिस ने भी यह कहकर अपना पल्लू झाड़ लिया कि घटना कौआकोल थाना क्षेत्र की सीमा में है, इसलिए प्राथमिकी दर्ज कौआकोल पुलिस करेगी, जिसके बाद मृतक के परिजन कौआकोल थाना पहुंचे और घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

रिपोर्टः अमित गुप्ता, संवाददाता, नवादा, बिहार

यह भी पढ़ें: पिता की विचारधारा को बेचा, उन्होंने पाप किया- एकनाथ शिंदे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *