Fulwari Sharif: सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे दो परिवारों के चिराग बुझे
Death Due to Drowning: छठ पूजा के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने पहुंचे दो परिवारों के चिराग बुझ गए। घटना से परिवारों में हाहाकार है। आरोप है कि जब घटना की सूचना पुलिस वालों को दी गई तो पुलिस वालों ने लोगों को यह कहकर फटकारते हुए भगा दिया कि अफवाह मत फैलाइए। इसके बाद लोगों का गुस्सा चरम पर आ गया।
Death Due to Drowning: पुलिस पर लापरवाही का आरोप
फुलवारी शरीफ में रामकृष्ण नगर थाना अंतर्गत शाहपुर के पास ब्रह्मपुर तालाब में छठ पूजा का आयोजन हो रहा था। बताया गया कि यहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस दौरान शाहपुर निवासी गिरिजा सिंह के जुड़वां बेटे सौरभ और साहिल एवं जगनपुरा निवासी संतोष माला का बेटा सचिन तालाब में स्नान के दौरान डूब गए। घटना से वहां अफरातफरी मच गई। लोग पुलिस को सूचना देने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें फटकार कर भगा दिया। आरोप है कि पुलिस ने बल प्रयोग कर श्रद्धालुओं ने घाट खाली कराया।
Death Due to Drowning: डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद कर दिया मृत घोषित
इसके बाद मृतकों के परिवार के लोगों ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। आनन फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने शव परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
Death Due to Drowning: गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़ लगाया जाम
परिजनों के साथ काफी संख्या में मौजूद लोग घटना के बाद आक्रोशित हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ ने जगनपुरा यातायात चेक पोस्ट में तोड़फोड़ कर दी। फिर सड़क जाम कर आगजनी का प्रयास किया। इस दौरान कई वाहनों के शीशे भी तोड़े गए। स्थानीय लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।
Death Due to Drowning: मुआवजा मिलने के बाद शांत हुए लोग
मामले को सुलझाने पहुंचे पुलिस बल भी पथराव किया गया। मुआवजे की मांग पर अड़े लोगों को प्रशासन ने काफी समझाया। फुलवारी शरीफ प्रखंड प्रशासन ने मृतकों को चार-चार रुपये की अनुग्रह राशि के चेक दिए। इसके बाद मामला शांत हुआ।
ये भी पढ़ें: लखीसराय में सनकी आशिक ने ‘खेला’ खूनी खेल, दो की मौत