Yogi 2.0 Cabinet: तीन डिप्टी सीएम, चार दर्जन मंत्री, नई कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह ?  देखिए संभावित लिस्ट

Share

यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी फिर से अपनी सरकार बनाने जा रही है. होली के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. अब ऐसे में योगी के नए मंत्रिमंडल का गठन भी होना है. जिसको लेकर संभावित नाम सामने आए हैं.

बनाए जा सकते हैं 3 डिप्टी सीएम

बताया जा रहा है कि इस बार यूपी में 3 डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. करीब 4 दर्जन मंत्रियों (कैबिनेट, स्वतंत्र दर्जा प्राप्त और राज्यमंत्री) को शपथ दिलाई जा सकती है. इतना ही नहीं, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कद बढ़ेगा और सुरेश खन्ना विधानसभा अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं.

2024 को ध्यान में रखकर किया जा सकता है कैबिनेट का गठन

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कैबिनेट का गठन साल 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा. प्रदेश में महिला, दलित, पिछड़ा और साफ छवि को ध्यान में रखकर कैबिनेट पर मुहर लगेगी.

केशव प्रसाद मौर्य को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम भी संभावित लिस्ट में शामिल है, हालांकि मौर्य सीराथू सीट से 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए हैं, बावजूद इसके उनको बड़ी जिम्मेजारी दी जाए.

देखिए, संभावित मंत्रिमंडल की लिस्ट…

केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक, जय प्रताप सिंह,  ठाकुर गोपाल टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सूर्यप्रताप शाही,

बिपिन वर्मा लोधी, संदीप सिंह लोधी, धर्मपाल लोधी,  भूपेंद्र चौधरी- जाट,  असीम अरुण –जाटव,  राजेश्वर सिंह – ठाकुर, रमापति शास्त्री – दलित,  सतीश महाना,  आशीष पटेल (Apna Dal), संजय निषाद (Nishad party),  मोहसिन रज़ा

संभावित नए चेहरे- जातिवार…

तेजपाल नागर, वीरेंद्र सिंह

जाट संभावित चेहरे…

लक्ष्मी नारायण,  राजेश चौधरी, योगेश धामा- जाट कोटे से

जाटव संभावित चेहरे…

बेबी रानी मौर्य, असीम अरुण, जीएस धर्मेश, अजित पाल त्यागी

ठाकुर संभावित चेहरे…

दयाशंकर सिंह, कुंवर ब्रजेश सिंह, अदिति सिंह, अंजुला कोरी, सुरेश पासी, डॉक्टर जीएस धर्मेश, प्रतिभा शुक्ला, कुंवर ब्रजेश सिंह, राजीव सिंह ठाकुर

अमित अग्रवाल- मेरठ कैंट
संजय शर्मा बुलंदशहर

रविन्द्र जायसवाल
दिनेश खटीक- दलित

यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ कब शपथ सेने जा रहे हैं. अभी इसकी तारीख तय नहीं है, बताया जा रहा है कि वह होली के बाद शपथ लेंगे. यूपी में शपथ ग्रहण UP Oath Ceremony का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा. जिसमें PM Modi और बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम शामिल होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *