RCB के लिए की जी जान से मेहनत! भावुक Virat Kohli ने फैंस से कहा, “निराश हैं…”

Share

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल सीजन 16 से बाहर हो गई है। रविवार को टीम का मुकाबला हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस से हुआ। इस मैच में बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की ताबड़तोड़ शतकीय बल्लेबाजी के आगे आरसीबी नहीं टिक पाई। आपको बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है। टीम की हार के बाद विराट कोहली ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और स्टेडियम में टीम के समर्थकों की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है। विराट ने लिखा है ‘एक ऐसा सीजन जिसमें कुछ क्षण थे लेकिन दुर्भाग्य से हम लक्ष्य से चूक गए। निराश हैं लेकिन हमें अपना सिर ऊंचा रखना चाहिए। हमारे वफादार समर्थकों के लिए, हमें हर कदम पर समर्थन देने के लिए आभारी हैं।’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को इस सीजन में टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं। टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को इस जंग में आगे लाकर खड़ा कर दिया लेकिन आखिर में गुजरात से मिली हार के बाद आरसीबी के सपने पर एक बार फिर पानी फिर गया।

ये भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के IPL से बाहर होने पर विराट का मजाक क्यों बना रहे है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *