Rekha: जब रेखा ने कही थी औरत से शादी करने की बात, सिमी ग्रेवाल के शो में सेकेंड मैरिज पर दिया था चौंकाने वाला जवाब

सिमी ग्रेवाल के शो पर रेखा ने खोले थे कई राज
Rekha On Second Marriage: रेखा जब सिमी ग्रेवाल के शो पर पहुंची थी, तो इस दौरान एक्ट्रेस ने दूसरी शादी पर हैरान करने वाला जवाब दिया था, वहीं रेखा ने अपनी लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए थे।
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। आज भी एक्ट्रेस के लाखों लोग दीवाने हैं। वे हमेशा बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। और समाज की रुढ़िवादी परंपराओं को तोड़ने मे भी नहीं हिचकिचाती है। फिर चाहे वो उनकी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ। हालांकि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बेहद सक्सेसफुल रहीं रेखा की पर्सनल लाइफ किसी मिस्ट्री से कम नहीं हैं।
एक बार रेखा जब सिमी ग्रेवाल के शो पर पहुंची थी तो उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले थे। इस दौरान रेखा ने न सिर्फ अमिताभ बच्चन के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर बात की थी, बल्कि दोबार शादी को लेकर भी रेखा ने हैरान करने वाला जवाब दिया था।
दोबारा शादी को लेकर रेखा ने दिया था हैरान करने वाला जवाब
रेखा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेस रही उतनी ही मुश्किल भरी उनकी पर्सनल लाइफ रही। साल 1990 में रेखा ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। लेकिन शादी के पहले साल में ही मुकेश ने सुसाइड कर ली थी। वहीं जब सिमी ने अपने शो में पहुंची रेखा से पूछा था कि क्या वह दोबारा शादी करेंगी। तो इस सवाल के जवाब पर रेखा ने हर किसी को हैरान कर दिया था। रेखा ने कहा था, “तुम्हारा मतलब किसी आदमी से है?” इस पर सिमी ने कहा, “ठीक है, जाहिर तौर पर महिला नहीं।“ इस पर रेखा ने जवाब दिया, “क्यों नहीं?” इसके बाद उन्होंने आगे कहा, “मेरे दिमाग में, मैंने खुद से, अपने प्रोफेशन से और अपने लव्ड वंस से शादी कर ली है। मैं एक सनकी इंसान नहीं हूं।“
इस दौरान सिमी कहती हैं कि एक पुरुष ही महिला को सुरक्षा दे सकता है। इस पर रेखा उनकी बात बीच में काटते हुए बोलती हैं, “इसका पुरुष से कोई लेना-देना नहीं। सब इस बात पर निर्भर करता है कि वह कैसी इंसान हैं।“
अमिताभ से प्यार पर रेखा ने दिया था ये जवाब
वहीं जब इसी इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल ने रेखा से था क्या उन्हें अमिताभ बच्चन से प्यार है। इस सवाल के जवाब में रेखा ने कहा था, “बिल्कुल है। यह तो मूर्खतापूर्ण सवाल है। आज तक मुझे ऐसा कोई आदमी, औरत, बच्चा, बूढ़ा नहीं मिला जो उनसे दीवानों की तरह प्यार न करता हो, तो मैं कैसे बच सकती हूं।“ सिमी ग्रेवाल के साथ रेखा का ये इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा था।
ये भी पढ़ें: रामायण की सीता ने अयोध्या पहुंच लिया रामलला का आशीर्वाद, Dipika Chikhlia ने पीएम मोदी के बारे में कही ये बात