Advertisement

Hustle Season 3 शो में इमोशनल हुए फेमस रैपर बादशाह, बेटी को लेकर कही बड़ी बात

Hustle Season 3 Badshah got emotional on hustle season 3 and said a big thing about his daughter news in hindi
Share

Hustle Season 3

Advertisement

कभी अपने गानों को लेकर तो कभी विवादों को लेकर रैपर बादशाह(Hustle Season 3) सुर्खियां बटौरते हुए दिखाई देते है। बादशाह ने कभी भी किसी मंच से अपनी पर्सनल लाइफ का खुलासा नहीं किया है। जिसके कारण उनके फैंस भी उनकी पर्सनल लाइफ को काफी कम जानते हैं। लेकिन इस बार नैशनल टीवी पर शो के दौरान बादशाह ने अपनी बेटी को लेकर एक बात कही।

Advertisement

बेटी होने की खुशी कितनी प्यारी होती है

इस समय MTV हसल का तीसरा सीजन टेलिकास्ट हो रहा है। जिसमें बादशाह जज के रुप में दिखाई दे रहें हैं। हाल ही में टेलिकास्ट हुए Women Special शो में मां, बेटी और पत्नियों को लेकर कंटेस्टंट ने गाने डेडिकेट किए इसी दौरान एक गाने को सुनते हुए बादशाह काफी इमोशनल हो गए। जिसके चलते उन्होनें नैशनल टीवी पर पहली बार अपनी बेटी के बारें में जिक्र किया था।

बेटी को लेकर इमोशनल हुए बादशाह

शो के दौरान बादशाह ने कहा कि मैं आपको बता नहीं सकता कि बेटी होने की खुशी कितनी प्यारी होती है। उन्होनें कहा कि लोग कहते हैं कि जब आप पापा बनोगे तो ऐसा महसूस होगा, वैसा महसूस होगा। उन्होनें कहा कि लेकिन जब मेरी बेटी पैदा हुई तो मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ। आपको पता है कि आपको फीलिंग्स कब आती है। जब आपकी बेटी आपकी उंगली पकड़ती है। जब वह हंसती है। तब वह लाइफ में आपकी सब कुछ हो जाती है।

बच्चे नहीं थे पसंद

बादशाह ने बताया कि पहले उन्हें बच्चे बिल्कुल भी पसंद नहीं थे। लेकिन जब वह एक लड़की के पिता है तो अब उनकी लाइफ बदल गई है। अब उन्हें बच्चों के साथ खेलना खूब पसंद है। यहां तक की अब वह बच्चों का रोना तक बर्दाश्त नहीं कर सकते है। हालांकि इस से पहले कभी भी किसी शो पर बादशाह ने अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र नहीं किया था। यह पहली बार था जब बादशाह किसी शो में अपनी पर्सनल लाइफ पर कुछ बोलें है।

यह भी पढ़े:Airtel Recharge Plan एयरटेल के इस प्लान ने छुड़वाए जियो के पसीने! Free Netflix के साथ अन्य बेनिफिट्स शामिल, जानें कीमत

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *