Parliament : कांग्रेस सांसद की सीट से मिली नोटों की गड्डी तो जेपी नड्डा बोले – ‘सदन की गरिमा पर चोट है’
Parliament : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। ऐसे में राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, वहीं सभापति जगदीप धनखड़ ने सीट संख्या 222 से नोटों की गड्डी बरामद होने की जानकारी दी। इसी पर संसद में हंगामा हो रहा है। इसी कड़ी में जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे भरोसा है कि इसकी जांच होगी और दूध का दूध, पानी का पानी होगा।
जेपी नड्डा ने कहा कि ये जो घटना घटी है, बहुत ही सीरयस घटना है. ये सदन की गरिमा पर चोट है. सदन के काम पर सवाल खड़े हुए हैं. मुझे भरोसा है कि इसकी जांच होगी और दूध का दूध, पानी का पानी होगा. हमारे विपक्ष के नेता वरिष्ठ हैं, उनको जांच की मांग करनी चाहिए थी. इस सभी लोगों को इस घटना की निंदा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि विपक्ष के नेता बोलेंगे कि जांच हो, फेयर जांच हो। कुछ बातें पक्ष में आती हैं, कुछ बातें विपक्ष में जाती हैं। कुछ मुद्दों पर तो आप बड़ी बात करते हो और कुछ पर मिट्टी डालने की बड़ी जल्दी होती है। यह ठीक नहीं है, आज इनको शून्यकाल की बड़ी चिंता हो रही है। इसी बीच मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मिट्टी डालने का काम ये लोग करते हैं। बहुत सी बातों पर मिट्टी डाली है, उस पर बात नहीं करते हैं।
‘तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है’
सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं सदस्यों को सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सदन की नियमित जांच के दौरान, सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 से नोटों की एक गड्डी बरामद की, जो वर्तमान में तेलंगाना राज्य से निर्वाचित अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है। यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया था, और मैंने सुनिश्चित किया कि जांच हो और यह जांच चल रही है।
SMAT 2024 : टी20 क्रिकेट का बना सबसे बड़ा स्कोर, बड़ौदा ने बनाए 349 रन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप