क्या है राइट टू रिपेयर पोर्टल, आम जनमानस के लिए कितना फायदा
एक ऐसा अधिकार जो आम जनमानस के बहुत जरुरी हो गया था क्य़ोकि बाज़ार में मोबाइल फोन हो, लैपटॉप हो खराब होने के बाद दुकानदार अपनी मनमानी करता था, और मन चाहें पैंसे लेता था किन्तु अब ऐसा नहीं कर पायेगे, क्योकि सरकार राइट टू रिपेयर पोर्टल (Right to Repair Portal) लॉन्च किया है। मोबाइल फोन हो, लैपटॉप हो या फिर कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अब आपको इन्हें रिपेयर कराने के लिए इंतजार नहीं करना होगा। आइए डिटेल से जानते हैं कि राइट टू रिपेयर पोर्टल क्या है और ये कैसे काम करता है।
क्या है राइट टू रिपेयर पोर्टल
इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके ग्राहक अपने लैपटॉप, उपकरणों और अन्य सामानों की मरम्मत बिना वारंटी खोए स्थानीय दुकानों से करवा सकते हैं। उपभोक्ता एक सर्विस एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं, जो उनके सामने आने वाली किसी भी समस्या को हल करने में मदद कर सकता है।
राइट टू रिपेयर पोर्टल कैसे कर सकेगे
पोर्टल में चार क्षेत्र-फार्मिंग इक्विपमेंट, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑटोमोबाइल इक्विपमेंट शामिल हैं। Right to Repair पोर्टल पर आपको कई सर्विसेस का ऑप्शन मिलेगा। इसमें प्रोडक्ट रिपेयर और मेंटेनेंस, पार्ट रिप्लेसमेंट और वारंटी की जानकारी मौजूद होगी।
ग्राहक अधिकृत सेवा प्रदाताओं और प्रोडक्ट वारंटी के डिटेल और प्रोडक्ट के रखरखाव और मरम्मत की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। आप राइट टू रिपेयर की आधिकारिक वेबसाइट https://righttorepairindia.gov.in/index.php पर जाकर चेक कर सकते हैं