रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहते हैं, क्या आपको पता है पूरा नाम?
भारत में भारतीय रेल (Indian Railway) की यात्रा सुगम और सस्ती है। भारत में ज्यादातर लोग रेलगाड़ी (Train) का ही इस्तेमाल करते हैं। ट्रेन में सफर का आनंद हर कोई लेना चाहता है। ट्रेन से हम जब भी सफर करते हैं तो बैठे-बिठाए हमें शहर, गांव, नदी, पहाड़ और भी कई खूबसूरत जगहों को देखने का मौका मिलता है।
सुविधा के हिसाब देखा जाए तो ट्रेन की यात्रा (Train Route) बस और हवाई जहाज से सस्ता होने के साथ-साथ आरामदायक भी होता है। प्रत्येक ट्रेन का अपना प्रस्थान और गंतव्य स्थान होता है। इस बीच में ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकती है। लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे स्टेशन को हिंदी (Railway Station Hindi Name) में क्या बोलते हैं?
कभी आपने सोचा है कि भारत में लोग रेलगाड़ी के रूकने के स्थान को रेलवे स्टेशन की जगह हिंदी नाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते हैं? हमारे बीच बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको सच में रेलवे स्टेशन का हिंदी नाम (Railway Station Hindi Name) नहीं पता होगा। आज जानेंगे कि रेलवे स्टेशन का हिंदी नाम क्या होता है?
Railway Station Hindi Name- रेलवे स्टेशन का हिंदी नाम क्या होता है?
कई ऐसे प्रचलित नाम हैं जिन्हें लोग अंग्रेजी में ही बोलना पसंद करते हैं क्योंकि हिंदी में इन नामों की संस्करण बहुत लंबा और बोलने में कठिन भी होता है। इसी में एक नाम है रेलवे स्टेशन (Railway Station) का। रेलवे स्टेशन को हिंदी में जानने से पहले जानते हैं कि ट्रेन या रेल को हिंदी में क्या कहते हैं?
ट्रेन को हिंदी में ‘लौह पथ गामिनी’ कहा जाता है। लौह का मतलब है लोहा और गामिनी का मतलब है ‘गमन करने वाला’ या चलने वाला। लौह पथ गामिनी यानि लोहे के पथ पर चलने वाला। इस प्रकार ट्रेन या रेलगाड़ी का हिंदी में मतलब होता है लौह पथ गामिनी।
इस तरह रेलवे स्टेशन को हिंदी में लौह पथ गामिनी विराम बिंदु या लौह पथ गामिनी विश्राम स्थल कहा जाता है। लेकिन रेलवे का हिंदी नाम इतना कठिन और लंबा है कि लोग इसे नहीं बोलते हैं। ज्यादातर इसका अंग्रेजी नाम ही प्रचलन में है। रेलवे स्टेशन को आसान भाषा में रेलगाड़ी पड़ाव स्थल भी कहा जाता है।