Kia India Cars: 1 मार्च से पहले खरीद लें ये कार, नहीं तो हो जाएगी जेब ढीली

Share

Kia India Cars: अगर आप भी Kia की कोई सी कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। अगर आप kia की कार खरीदना चाहते हैं, तो यह काम आप 1 मार्च से पहले ही निपटा लीजिये क्योंकि उसके बाद kia की कार खरीदना में आपकी जेब के लिए भरी पद सकता हैं।

इस कारण होगा रेट में इजाफा

दरअसल, भारत में अप्रैल से एक नया एमिशन नॉर्म्स लागू होने वाला हैं। इसे रियल टाइम ड्राइविंग एमिशन (RDE) नाम दिया गया है। इस नियम के चलते कार की कंपनियों को अपनी गाड़ियों में एक ऐसा डिवाइस लगाना होगा जो कारों से होने वाले उत्सर्जन को चेक किया करेगा। इसके चलते कार की कंपनियों को अपनी गाड़ियां अपडेट करनी पड़ रही हैं, जिससे इनकी कीमत में भी इजाफा होगा।

आपको बता दें कि kia की सेल्टोस और सोनेट कार ने ग्राहकों को खूब लुभाया हैं। Kia मोटर्स एक ऐसी कंपनी है, जिसने बेहद ही कम समय में भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना ली।

1 मार्च से क्या बदलाव होगा?

आपको बता दें कि 1 मार्च 2023 से Kia की कारें हमें RDE नॉर्म्स के मुताबिक मिलेंगी। इसके चलते कारों की कीमत भी बढ़ा दी जाएगी। इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 40,000 और डीजल पावरट्रेन की कीमत में 50,000 की बढ़ोतरी की जाएगी। वहीं अगर सॉनेट कि बात करें तो इसके अपडेटेड मॉडल की कीमत पेट्रोल पावरट्रेन के लिए 30,000 और डीजल पावरट्रेन के लिए 45,000 ज्यादा होगी। इसी तरह Carens के लिए पेट्रोल पावरट्रेन की कीमत में 30,000 और डीजल पावरट्रेन की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी होनी है।
आपको बता दें कि यह 2023 में kia की कारों पर दूसरा प्राइस हाइक है इससे पहले जनवरी में भी कारों पर प्राइस हाइक हुआ था। इस बार के प्राइस हाइक में सेल्टोस के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी के दाम में होगी।

ये भी पढ़ें :भारत में Electric Cars होंगी सस्ती, 13 प्रतिशत GST की मिलेगी बंपर छूट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *