खरगे ने संसद में ऐसा क्या बोला कि पीएम मोदी समेत हंसने लगा पूरा सदन, वायरल वीडियो

Share

PM Modi: विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे  राज्यसभा में कुछ ऐसा बोल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र समेत पूरा सदन हंसने लगा। दरअसल खरगे ने सदन में सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपका इतना बहुमत है। पहले 300 पार था अब इन लोगों (BJP) ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया है। खरगे के इतना बोलते ही पीएम मोदी और राज्यसभा चेयरमैन समेत बीजेपी के सांसद हंसने लगे। बीजेपी सांसद टेबल थपथपाने लगे। इस पर खरगे ने कहा कि पहले इन लोगों को पहले चुनकर आने दो।

बीजेपी ने एक्स हैंडल पर तंज कसते हुए मल्लिकार्जुन खरगे का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पीएम मोदी यही सोच रहे होंगे कि ‘मुझे नए नफरत करने वालों की जरूरत है, पुराने मेरे प्रशंसक बन गए हैं।

वायरल हो रहा वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार, सत्तारूढ़ बीजेपी का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ‘अबकी बार, 400 पार’ कहने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर शेयर की गई एक क्लिप में खड़गे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, आपके पास बहुमत है, 330-334 सीटों के साथ। इस बार यह 400 से ऊपर होगा। यह आपका नारा है।

यह भी पढ़ें:-Delhi News: भाजपा पर CM केजरीवाल और भगवंत मान का वार, ‘भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *