Advertisement

Delhi News: भाजपा पर CM केजरीवाल और भगवंत मान का वार, ‘भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है’

Delhi News cm kejriwal and bhagwant maan attacks on bjp said BJP wins by messing up elections news in hindi
Share

Delhi News:

Advertisement

दिल्ली (Delhi News) सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनीवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि अक्सर हम सुना करते थे कि बीजेपी चुनाव में गड़बड़ करती है। आरोप लगते थे कि भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है। ऐसे सुनते थे पर कभी सबूत नहीं मिले। इस दौरान मंच पर पंजाब की सीएम भगवंत मान भी दिखे।

Advertisement

सुना था कि भाजपा गड़बड़ करके जीतती है चुनाव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि “अक्सर आरोप लगते थे कि भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है, हम सुना करते थे कि भाजपा वोटर लिस्ट से नाम कटवा देती है, फर्जी नाम जुड़वा देती है, फर्जी वोट पड़वाती है लेकिन कभी सबूत नहीं मिला।” इस दौरान गीता के एक श्लोक दिया है।

यह भी पढ़े: Delhi-NCR: फिर बदला मौसम का मिजाज, फरवरी की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ   

”गीता के श्लोक में लिखा है”

कार्यकर्ताओं को संबोधिन के दौरान सीएम केजरीवाल ने गीता के एक श्लोक का जिक्र किया। उन्होनें कहा कि यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अथार्त जब-जब इस धरती पर बहुत ज्यादा पाप बढ़ जाता है तो भगवान को आना पड़ता है। भगवान ऊपर बैठकर अपने तरीके से झाड़ू चलाता है, ये जो चंड़ीगढ़ का चुनाव है,  ये दिखाता है कि इनके(भाजपा) पाप का घड़ा भर गया था। जब पाप का घड़ा भर जाता है तो प्रकृति अपनी झाड़ू चलाती है।

इनका बस चले तो चुनाव न होने दे

इस कार्यक्रम में न केवल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बल्कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी भाजपा पर वार करते हुए कहा कि ‘इनका(भाजपा) बस चले तो चुनाव ही न होने दें और अगर कोर्ट के जरिए हमने चुनाव करवा भी लिए तो उसका निर्णय ऐसे ही होगा। फिर इतना पैसा क्यों खर्च किया जाता है? देश में चुनाव करवाने के लिए सीधा ही तानाशाही करार कर दी जाए। अगर 2024 में किसी तरह ये(भाजपा) आ गए तो नरेंद्र मोदी का नाम नरेंद्र मोदी नहीं रहेगा बल्कि नरेंद्र पुतिन बन जाएगा।’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें