Afghanistan के साथ डांस पर पड़ोसियों को क्या बोल गए Irfan Pathan ?

PC: @IrfanPathan

Share

Irfan Pathan to Pakistan: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कंमेंटेटर इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) वर्ल्ड कप के दौरान अपनी सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट को लेकर काफ़ी चर्चा में रहे हैं.

वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान (Afganistan Cricket Team) की टीम की ख़ूब प्रशंसा करते रहे पठान को पाकिस्तान में काफ़ी ट्रोल भी होना पड़ा था.

पाकिस्तान की अफ़ग़ानिस्तान के हाथों हार के बाद इरफ़ान ने अफ़ग़ानिस्तान के टॉप खिलाड़ी राशिद ख़ान के साथ मैदान पर डांस किया था.

23 अक्टूबर को हुए इस मैच के बाद इरफान ने एक्स पर डांस की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा था – राशिद ख़ान ने अपना वादा पूरा किया और मैंने अपना. वेल डन! उनका डांस करना पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर पसंद नहीं किया गया था. कुछ लोगों ने इसे ‘बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दीवाना’ वाली कहावत से जोड़ा था.

अब वर्ल्ड कप के ख़त्म होने के बाद इरफ़ान पठान ने एक और ट्वीट कर लिखा है – डांस मेरा होता था और ‘कापे टांगती’ थी पड़ोसियों की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *