WFI Controversy: नहीं माना खेल मंत्रालय तो कानूनी एक्शन ले सकते हैं संजय सिंह?

sanjay-singh can take action on sports-ministry
Share

WFI Controversy

खेल मंत्रालय द्वारा रविवार को लिए गए फैसले के बाद से ही काफी हलचल(WFI Controversy) पैदा हो गई है। अचानक निलंबन के फैसले ने सभी को चकित कर डाला है। इस मामले पर पहले ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। मीडिया के सामने उन्होनें बातचीत करते हुए कहा था कि उन्हें अब तक कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

संजय सिंह ने दी प्रतिक्रिया

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने जानकारी दी और कहा कि  उन्हें अभी तक कोई पत्र नहीं मिला है. संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, मैं एक उड़ान पर था. अभी तक मुझे कोई पत्र नहीं मिला है। हालांकि उनका यह निलंबन महिला पलवान साक्षी मलिक और अन्य पहलवानो के संन्यास लेने के फैसले के बाद सामने आया था।

कानूनी एक्शन लेंगे संजय सिंह

अध्यपक्ष से निलंबित होने के बाद से ही काफी जानकारी इस मामले को लेकर सामने आ चुकी है। संजय सिंह ने खेल मंत्रालय के इस फैसले पर बयान जारी करते हुए कहा कि खेल मंत्रालय ने कुछ कंफ्यूजन में निर्णय लिया है, अगर मंत्रालय हमारी बात नहीं सुनेगा तो कानूनी एक्शन भी ले सकते हैं। बता दें कि अभी हाल ही में 21 दिसंबर को WFI अध्यक्ष पद के चुनाव आयोजित हुए थे। इन चुनाव में बहुमत के साथ जीत के बाद संजय सिंह को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया था। वहीं मंत्रालय द्वारा लिए गए इस फैसले से महिला पहलवान नाखुश नजर आ रहे थे।

खेल मंत्रालय ने लिया फैसला

बता दें कि खेल मंत्रालय ने संजय सिंह को निलंबित कर दिया है। उनके द्वारा लिया गया यह फैसला अगले आदेश तक के लिए लिया गया है। आपको बता दें कि यह फैसला साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने के फैसले के कुछ दिन बाद सामने आया है। यह दावा किया गया था कि BJP ने सांसद और पूर्व-डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के कुश्ती संघ के पदाधिकारी को करीबी को नियुक्त नहीं करने के अपने वादे से पीछे हट गया। जिसके कारण उन्होनें कुश्ती से संन्यास लेने का तय किया था।

यह भी पढ़े:Parliament Security Breach मामले में भाजपा सांसद ने तोड़ी चुप्पी, बोले ‘मैं गद्दार या देशभक्त जनता करेगी तय’

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *