Bihar: ‘प्रदेश सरकार को शर्म आनी चाहिए, उन्हें गठबंधन की चिंता…शहीद की नहीं’
Sarcasm on Bihar Govt: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को बिहार का एक बेटा शहीद हो गया था। सोमवार को शहीद का पार्थिव शरीर बिहार पहुंचा। इस दौरान शहीद के भाई ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला वहीं उत्तरप्रदेश सरकार की तारीफ की। शहीद ने भाई ने कहा कि सरकार को केवल गठबंधन की चिंता है। उन्हें शर्म आनी चाहिए। शहीद के सम्मान में एक ट्वीट भी सरकार की ओर से नहीं किया गया। सरकार ने शहीद के लिए कुछ भी नहीं किया।
Sarcasm on Bihar Govt: पांच जवान हुए थे शहीद
ज्ञात हो कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हुए थे। उनमें से एक बिहार के नवादा का रहने वाला भारतीय सेना का जवान भी था। वह मूल रूप से नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव का निवासी था। उसके शहीद होने की ख़बर मिलते ही पूरे नवादा में शोक की लहर दौड़ गई।
फ्लाइट के जरिए लाया गया था पार्थिव शरीर
जम्मू से फ्लाइट के जरिए शहीद का पार्थिव शरीर गया एयरपोर्ट लाया गया। इसके बाद सड़क मार्ग से पूरे सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव पहुंचा। पार्थिव शरीर को नवादा के सद्भावना चौक, मेन रोड, प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक होते हुए एनएच-20 खरांठ मोड़ के रास्ते वारिसलीगंज बाजार के विभिन्न चौक से घुमाते हुए अंतिम विदाई दी गई।
हजारों लोगों ने दी अंतिम विदाई
इस दौरान हजारों की तादाद में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े। भारतीय सेना के जनरल कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल विशाल अग्रवाल, दानापुर आर्मी कैंट के कर्नल रमन सहित 30 भारतीय सेना के जवान भी मौजूद रहे।
‘जातीय जनगणना कराकर समाज को बांट दिया’
शहीद के भाई पीयूष ने मीडिया से बात की। पीयूष ने कहा प्रदेश सरकार से कोई मांग करना बेकार है। सरकार ने जातीय जनगणना कराकर समाज को बांट दिया। सरकार ने तय कर लिया है कि किस जाति का बेटा शहीद होगा तो अंतिम यात्रा में शामिल होना है।
‘कोई मिलने तक नहीं आया’
उन्होंने कहा, सरकार ने शहीद के सम्मान में एक ट्वीट तक नहीं किया। उन्हें शर्म आनी चाहिए। सरकार को केवल गठबंधन की चिंता है। सरकार ने शहीद के लिए कुछ नहीं किया। पांच दिन से शहीद का पार्थिव शरीर जम्मू में था, सरकार के किसी नेता या मंत्री ने पार्थिव शरीर को लाने की जहमत तक नहीं की। कोई मिलने तक नहीं आया।
योगी सरकार की तारीफ
वहीं योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीयूष ने कहा कि शहीद के परिवार को 50 लाख कैश, शहीद के नाम सड़क बनाने का फैसला तारीफ योग्य है। योगी सरकार ने नौकरी देने का भी ऐलान किया है। सवालिया लहजे में पूछा, वहीं बिहार में क्या हुआ?
ये भी पढ़ें: Bihar: नदी के पास मिला महिला का शव, रेप के बाद मर्डर की आशंका
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar