West Bengal: TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी हमला करने लगी है- PM मोदी

West Bengal: TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी हमला करने लगी है- PM मोदी

Share

West Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साथा. पीएम मोदी ने कहा, अब तो TMC सरकार तुष्टीकरण के लिए देश के संविधान पर भी खुलकर हमला करने लगी है। हमारे संविधान ने दलितों-पिछड़ों को आरक्षण दिया है लेकिन बंगाल में उस आरक्षण की खुली लूट हो रही है। मुसलमानों के फर्जी OBC प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं… आप कल्पना कीजिए तुष्टीकरण के लिए ये लोग किस सीमा तक जाने को तैयार हैं। 1 जून को आपका एक वोट इन खतरनाक इरादों को रोकेगा.”

टीएमसी और इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी और इंडी गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “TMC और INDI जमात वाले बंगाल को विपरीत दिशा में लेकर जा रहे हैं। भाजपा पर बंगाल के लोगों का प्यार TMC को बर्दाश्त नहीं हो रहा है इसलिए TMC पूरी तरह बौखलाई हुई है। क्या-क्या बोलते हैं। बंगाल के प्रति नफरत से भरी TMC के पास एक ही हथियार बचा है, ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे’. विकास के जो काम मोदी करता है, TMC कहती है कि ‘हम ऐसा नहीं होने देंगे’.”

TMC ने मत्सय पालन से जुड़े कानून को लागू नहीं होने दे रही है

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा पीएम मोदी ने कहा, “TMC की जीत का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र के लाखों मछुआरों को हो रहा है। केंद्र सरकार मछुआरे भाई-बहनों के लिए इतनी सारी योजनाएं चला रही है। हमने मत्सय पालकर्ताओं और किसानों को फिशर क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी…हमने फिश कल्चर सेंटर दिया… TMC बंगाल में मत्सय पालन से जुड़े केंद्रीय कानून लागू नहीं होने दे रही है… इन्हें तो अपने तोलाबाजों और कट-मनी सिस्टम से मतलब है। क्या ऐसी TMC को आप सजा देंगे?”

ये भी पढ़ें- Gonda news: बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की गाड़ी ने 4 युवकों को रौंदा, 2 की मौत, 2 घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *