Advertisement

Uttarakhand: अगले 4 दिनों तक मौसम रहेगा शुष्क, लोगों को मिलेगी राहत

Share
Advertisement

Uttarakhand: एक बार फिर मैसम ने करवट ली है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले चार दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। इसके साथ हीं राज्य के मैदानी जिलों हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान भी जताया गया है।

Advertisement

बताते चलें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक फरवरी से लेकर चार फरवरी तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है।

कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से मिलेगी राहत

जिसको मद्धेनजर मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। साथ हीं पश्चिमी विक्षोभ कम सक्रिय हो गया है, जिसके चलते फिलहाल कुछ दिनों तक लोगों को बारिश, बर्फबारी और ठंड से राहत मिल सकेगी। विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, हरिद्वार में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: Joshimath: वन टाइम सेटलमेंट के विकल्प से असहमत हैं आपदा प्रभावित

बताते चलें कि बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश हुई थी। वहीं, प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली। जिसकी वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई, और ठंड बढ़ने से लोगों में ठिठुरन पैदा हो गई। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

फिलहाल देहरादून के तापमान की अगर बात करें तो न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेट पाया गया है। इसके साथ हीं सूर्योदय 07.10 बजे और सूर्यास्त पांच बजकर 54 मिनट पर होने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *