MP के इन इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

मध्य प्रदेश के मौसम ने शनिवार शाम को अचानक करवट ले ली। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।भोपाल में शाम को बादल छाने के बाद बारिश भी हुई। वेदर सिस्टम बदलने के कारण अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। राजधानी के अलावा कुछ स्थानों में ओले भी गिरे।

इस दिन तक रहेगा मौसम का हाल
कई जगहों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज आंधी चली। आंधी, बारिश के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। लहसुन, प्याज, गेहूं और दाल की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 11 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
इन स्थानों पर तेज बारिश के साथ गिरे ओले
बारिश ही नहीं कई स्थानों में ओले भी गिरे खंडवा, शाजापुर, आगर मालवा मैं हल्की ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने रायसेन, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच के साथ ही ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।