मौसम

उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, बारिश, आंधी और लू को लेकर अलर्ट जारी

Weather Update : मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए चेतावनी जारी की हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली- एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा जैसे राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलने का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने जानकारी में बताया कि उत्तराखंड मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 12 अप्रैल को तथा झारखंड में पन्द्रह अप्रैल को कही-कही ओलावृष्टि की संभावना है।

दिल्ली और उत्तर प्रदेश का मौसम बदल चुका है। बीते दो दिन से दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है लेकिन किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

हल्की बूंदाबादी देखने को मिली

पिछले 24 घंटों में मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला। शुक्रवार की शाम दिल्ली एनसीआर समेत सटे राज्यों में आंधी और हल्की बूंदाबादी देखने को मिली। जिससे तापमान में काफी कमी देखने को मिली। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में हरियाणा उत्तर प्रदेश झारखंड़ पश्चिम बंगाल राजस्थान मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तूफानी हवाओं के साथ गरज चमक के साथ बारिश हुईं। वहीं ये सिलसिला आज और कल जारी रहने की संभावना है।

तेज लू चलने की संभावना

वहीं मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में लू को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 14 और 15 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। वहीं 16 से 18 अप्रैल के दौरान अलग-अलग स्थानों पर तेज लू चलने की संभावना है।

लू चलने की संभावना

मौसम विभाग ने अपडेट में बताया कि 15 से 17 अप्रैल के दौरान गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। 16 से 18 अप्रैल के दौरान पंजाब हरियाणा दिल्ली पूर्वी राजस्थान पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है।

हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में

राजधानी दिल्ली में शनिवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। रविवार को हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। इसके बाद हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली का एयर इंडेक्स 166 रहा।

ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button