दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी

Weather Update :

दिल्ली एनसीआर में हुई बूंदाबांदी

Share

Weather Update : गुरुवार को दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है। साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रही है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान गिरने से दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी

बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश के लिए लिए येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। आकाश में बादल छाए रहेंगे। विभाग के अनुसार, दो मार्च तक दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई है और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट का अनुमान है। विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

दिल्ली में बुधवार को हुआ नया रिकॉर्ड तापमान

IMD ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में इस मौसम का अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, जो 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यह औसत तापमान से 6 डिग्री अधिक था। फरवरी 2025 में यह अधिकतम तापमान 32 डिग्री था, जो 27 फरवरी 2023 के तापमान से अधिक था। पिछले साल इस महीने में अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस था।

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ‘खराब’ श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही, और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 247 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत कई नेताओं और मंत्रियों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *