Weather Update: राजस्थान में पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार, दिल्ली वालों को मिलेगी गर्मी से राहत, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update: इन दिनों पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, में लू के थपेड़ों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस बीच मौसम विभाग ने गर्मी और लू की मार झेल रही राजधानी दिल्ली को जल्द लू के थपेड़ों से राहत मिलने का पूर्वानुमान लगाया है. IMD ने अगले दो दिनों में दिल्ली में बारिश होने की आशंका जताई है.
मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई और 1 जून को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, 29 और 30 मई को दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने हीटवेव की चेतावनी जारी की है.
राजस्थान में पारा पहुंचा 50 डिग्री के पार
वहीं अगर बात करें अन्य राज्यों की तो, राजस्थान के शहर चूरू में मंगलवार को तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, हरियाणा के सिरसा में भी तापमान भी 50 के करीब पहुंच चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक Iउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का तापमान 49 से 47 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है.
चक्रवात रेमल से इन राज्यों में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग ने चक्रवात रेमल से प्रभावित क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी की है. पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर राज्य जैसे असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस सभी राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Polls: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 63.37% मतदान; EC ने जारी किए आंकड़े
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप