Weather Update: दिल्ली में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Weather Update: दिल्ली में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, गुजरात समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Share

Weather Update: राजधानी दिल्ली में बीते सप्ताह को हुई बारिश के बाद से मौसम खुशनुमा बना हुआ. जिससे लोगों को लू और भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं हल्की बारिश के बाद से उमस से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, हालांकि काले बादल और ठंडी हवा की वजह से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली वालों को बारिश को लेकर खुशखबरी दी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा.

साथ ही मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज 25 जून को दिल्ली के अलावा गुजरात, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गोवा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. IMD ने दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले तीन दिनों में उत्तरी अरब सागर और गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर बढ़ने की उम्मीद जताई है.

बिहार के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं दूसरी ओर राज्य के कुछ भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. खासकर, शेखपुरा, वैशाली एवं मुंगेर में प्रचंड गर्मी का दौर जारी रहेगा. वहीं राजधानीपटना के अलावा फारबिसगंज, किशनगंज, वीरपुर, राजापाकर और अररिया में बारिश हुई. अगले 2-3 दिनों में राज्य के कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई.

यूपी के इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

वहीं राजधानी लखनऊ में आज से हल्की से मध्यम बारिश का दौर शुरू होगा, जो अगले सप्ताह तक जारी रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 16 जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात और आंधी को लेकर चेतावनी जारी की है. इस दौरान कई जिलों के अधिकतम तापमान में 4 और न्यूनतम में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 27 से 28 जून को पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. इस सप्ताह में राज्य के 45 से अधिक जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Speaker Poll: ओम बिरला होंगे NDA के उम्मीदवार, कुछ ही देर में करेंगे नामांकन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *