Weather Update: उत्तर भारत में यू टर्न लेगा मौसम, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में बारिश होने के आसार

Weather Update
Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में मौसम में बदलाव जारी है. देश के कई हिस्सों में अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. वहीं मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में 30 से 31 मार्च तक गरज के साथ बारिश और पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा बारिश की आशंका जताई है.
उत्तराखंड में तूफान का अलर्ट
उत्तराखंड में भी मौसम में बदलाव जारी है. IMD ने उत्तराखंड के कई जिलों में तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है.
यूपी समेत इन राज्यों में बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक 30 से 31 मार्च के बीच दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ओलावृष्टि हो सकती है. साथ ही राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने के आसार है.
Weather Update: पूर्वोत्तर राज्यों में अलर्ट जारी
वहीं IMD के मुताबिक शनिवार को मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की आसार है. वहीं 30 मार्च से 1 अप्रैल के बीच असम और मेघालय में हल्की बारिश होने के आसार है.
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari Death: आज सुबह 10 बजे होगा सुपुर्द-ए-खाक, कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर लाया गया शव
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप