Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन 6 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update: दिल्ली-NCR से लेकर यूपी-बिहार तक सावन के पहले सोमवार को बारिश के आसार बने हुए है. जिससे लोगों को चिपचिपाती और उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, पंजाब-हरियाणा में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं. IMD ने सोमवार को दिल्ली एनसीआर के लिए बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. आज नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर के अलावा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महारष्ट्र और मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में बारिश होने के आसार हैं.
इन राज्यों में बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट
IMD के मुताबिक, 22 से 25 जुलाई के बीच कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. जिनमें पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्य शामिल हैं. IMD ने सभी राज्यों के लिए बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
बिहार-UP में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
अगर बिहार के मौसम की बात करें तो आज पटना समेत कई भागों में बादल छाए रहने की उम्मीद है. प्रदेश के दक्षिणी व उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. IMD के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के बाद 23 जुलाई से बारिश में तेजी की उम्मीद है,.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश होने के कारण लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने राज्य में 22 से 24 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की से तेज बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें- Rampur: यूपी के रामपुर में भीषण सड़क हादसा, बसों की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 49 घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप