Weather Update: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में लू की चेतावनी, इस दिन मिलगी गर्मी से राहत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Weather Update: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में लू की चेतावनी, इस दिन मिलगी गर्मी से राहत, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Weather Update: इन दिनों पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी के चपेट में है. देश के कई राज्यों में हीटवेव का कहर लगातार जारी है. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 31 मई तक पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर लू चलेगी. बता दें कि भीषण गर्मी के चलते राजस्थान के फलोदी का तापमान 50 के पार पहुंच गया है. जिसको लेकर आइएमडी ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पंजाब के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान 44 से 48 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं. बीते दिन सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिनों तक लू से राहत मिलने के आसार नहीं है. IMD के मुताबिक इस हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 से 48 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी का सितम जारी
IMD के मुताबिक पहाड़ी क्षेत्रों, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, विदर्भ के अलग-अलग इलाकों में भी लू का कहर जारी रहेगा. उत्तराखंड के दून में सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. IMD के मुताबिक, देहरादून के कुछ इलाकों में बुधवार बूंदाबांदी हो सकती है.
Weather Update: मानसून को लेकर IMD का अपडेट
मौसम विभाग ने मानसून को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे देश में जून से सितंबर के बीच सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य भारत से दक्षिणी प्रायद्विपीय भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में भी सामान्य से अधिक बारिश होगी। इसके अलावा देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, केवल उत्तर पश्चिम भारत के उत्तरी भाग के कई क्षेत्रों, पूर्वोत्तर भारत और मध्य भारत के पूर्वी भाग और पूर्वी भारत के निकटवर्ती क्षेत्र को छोड़कर, जहां सामान्य से लेकर सामान्य से नीचे बारिश होने के आसार है.
ये भी पढ़ें- Mizoram: आइजोल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, खदान ढहने से 10 लोगों की हुई मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप