उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 101 साल का रिकॉर्ड

Weather Update :

Weather Update : उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी, दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 101 साल का रिकॉर्ड

Share

Weather Update : उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो से तीन दिनों तक तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अलर्ट जारी किया है। ठंडी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे की चादर बिछी हुई है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में तापमान माइनस के नीचे पहुंच चुका है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं, राजस्थान के चूरू जैसे मैदानी इलाकों में भी पारा 5.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है।

दिल्ली का बारिश रिकॉर्ड

राजधानी दिल्ली में दिसंबर की बारिश ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार सुबह यहां 41.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। ठंडी हवाओं और बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है।

कोहरा करेगा मुश्किलें दोगुनी

IMD ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और विदर्भ में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। असम, मेघालय और नागालैंड जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी कोहरे की मोटी परत देखने को मिल सकती है।

नए साल में मिलेंगे सूर्यदेव के दर्शन

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण सूर्य की किरणों का दीदार अब नए साल में ही संभव हो पाएगा। 30 और 31 दिसंबर को घने कोहरे और सर्द हवाओं का प्रकोप बना रहेगा।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग की सलाह है कि लोग ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतें। बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से बचें और गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की की हार्ट अटैक से मौत, 26/11 मुंबई हमले का था दोषी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *