Advertisement

In-Situ Ammonia Treatment Plant की स्थापना में देरी पर जल मंत्री आतिशी ने जताई नाराज़गी

Share
Advertisement

In-Situ Ammonia Treatment Plant: दिल्ली जल मंत्री आतिशी मार्लेना ने वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने में हो रही देरी पर नाराज़गी जताई है। इसको लेकर सरकार की कोशिश है कि यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने पर भी पानी का उत्पादन न रुके ऐसे में ये प्रोजेक्ट बेहद महत्वपूर्ण है। बता दें कि प्रोजेक्ट में हो रही देरी से लाखों दिल्लीवासियों को समस्या होती है। इसको लेकर जलमंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को लिखित निर्देश देते हुए 1 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने वज़ीराबाद रिज़र्वायर में इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होने में देरी पर भी नाराजगी जताई।

Advertisement

In-Situ Ammonia Treatment Plant: प्रोजेक्ट को मॉनिटर करने का निर्देश

जल मंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश देते हुए कहा है कि इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट कब तक तैयार होगा इसकी जानकारी दें साथ ही इस प्रोजेक्ट को स्वयं व्यक्तिगत रूप से मॉनिटर भी करें। साथ ही कहा गया कि मुख्य सचिव सुनिश्चित करें कि इन-सीटू अमोनिया ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर 15 जनवरी तक जारी हो जाए। जल मंत्री आतिशी ने कहा कि बुधवार को यमुना नदी में अमोनिया का स्तर 2.8 पीपीएम तक पहुंच गया। यमुना में अमोनिया के बढ़े हुए स्तर ने चंद्रावल और वज़ीराबाद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के उत्पादन क्षमता को प्रभावित किया।

In-Situ Ammonia Treatment Plant: दिल्लीवासियों पर प्रतिकूल प्रभाव

प्रोजेक्ट में हो रही देरी के कारण वज़ीराबाद और चंद्रावल प्लांट की उत्पादन क्षमता कुल क्षमता से लगभग 50% तक कम हो गई। इस कारण पानी का उत्पादन भी औसतन लगभग 35-40% कम हो गया। उन्होंने आगे कहा कि इस बड़ी समस्या के कारण दिल्ली के लगभग एक चौथाई हिस्से पर प्रतिकूल प्रभाव हुआ है, जिससे सदर बाजार, सिविल लाइन्स, पुरानी दिल्ली, मुखर्जी नगर, बुराड़ी, पटेल नगर, राजेन्द्र नगर, करोल बाग, मजनू का टीला, आईएसबीटी, बरफखाना, बारा हिंदू राव, कमला नगर, रूप नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाके प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें- Delhi Municipality: MCD सदन में हंगामा करने पर 4 बीजेपी पार्षद निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *