तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी, पर्वतीय जिलों में यलो अलर्ट

Share

उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले तीन दिन तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क रहेगा।

कल उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में तेज बारिश हुई। राजधानी देहरादून में भी जमकर मेघ बरसे। मसूरी में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया। 

ये भी पढ़ें- चमोली के लोगों ने आंदोलन करने की दी चेतावनी, 15 साल से सड़क बनने की कर रहे है आस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *