विपक्ष का वॉकआउट : पक्ष-विपक्ष में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी, जानें किसने क्या कहा…

Walk out of Opposition
Walk out of Opposition : संसद से विपक्ष के वॉकआउट के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी जारी है. एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता बल्कि वह देश का नेतृत्व करता है. वहीं कांग्रेस नेताओं ने मणिपुर मुद्दे और नीट को लेकर सवाल खड़े किए.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, जब देश के प्रधानमंत्री और सदन के नेता सदन में अपनी बात रखते हैं तो उस समय सबको सुनना होता है चाहे वो सत्ता पक्ष हो या विपक्ष. लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है और सुनने का भी अधिकार है। जब प्रधानमंत्री ने लोकसभा में बोलना शुरू किया तो कांग्रेस और उनके कुछ साथियों ने भारी हंगामा किया और प्रधानमंत्री के पूरे भाषण को बाधित किया। यह बहुत दुख की बात है.
उन्होंने कहा, जब देश के प्रधानमंत्री बोलते हैं तो उन्हें बोलने के लिए पूरा समय दिया जाता है, यही परंपरा रही है। अगर वो बीच में टोकना चाहते हैं या सफाई देना चाहते हैं तो ठीक है क्योंकि भाषण के दौरान कुछ रुकावटें जरूर डाली जाती हैं लेकिन आप शोर मचाकर और नारे लगाकर उन्हें पूरे 2 घंटे बोलने नहीं देंगे। ऐसा कभी नहीं हुआ। कांग्रेस पार्टी को सोचना होगा कि देश का प्रधानमंत्री किसी पार्टी का नहीं होता। वो पूरे देश का नेतृत्व करता है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, तथ्य यह है कि मई 2023 में वहां (मणिपुर) समस्याएं शुरू होने के एक साल से अधिक समय बाद भी उनकी चुप्पी और वहां जाने से इनकार करना बहुत कुछ कहता है। यह एक ऐसी चीज है जिसे लेकर हम काफी समय से निराश हैं, कि सरकार न केवल कभी-कभी किसी बड़ी समस्या पर ध्यान न देकर गलती करती है बल्कि उसे पूरी तरह से नकारती रहती है। अगर उन्होंने आज इस पर बात की है, तो मुझे खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया है। लेकिन मणिपुर में स्थिति सामान्य से बहुत दूर है। हमने मणिपुर के हमारे एक सांसद का बहुत ही भावुक भाषण सुना, जिसमें उन्होंने वहां के लोगों के दर्द और पीड़ा के बारे में बात की, जो मुझे लगता है कि मणिपुर के लोगों की भावना का स्तर है जिसे भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री अनदेखा नहीं कर सकते.
विपक्ष के सदन से वॉकआउट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, हमने लोकसभा में प्रधानमंत्री का 2:15 घंटे का भाषण सुना। विपक्ष चाहता था कि मणिपुर के बारे में कुछ कहिए, NEET के बारे में कुछ निर्णय करिए। लेकिन वे नहीं बोले…वे विपक्ष के सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। राज्यसभा में हमारे वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ 2 मिनट बोलने का समय चाह रहे थे। वे प्रधानमंत्री के भाषण पर कुछ बोलना चाहते थे।
केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान मणिपुर पर था. गृह मंत्रालय वहां हिंसा शुरू होने से ही लगातार सक्रिय रूप में काम कर रहा था। अमित शाह ने भी वहां का दौरा किया था. आज उन्होंने(पीएम मोदी) 10-15 मिनट मणिपुर पर अपनी भूमिका रखी है. मणिपुर का विषय जल्द ही सुलझा लिया जाएगा ऐसा विश्वास भी प्रधानमंत्री ने दिलाया है. वहां(मणिपुर) स्कूल चल रहे हैं. कार्यालय चल रहे हैं. मणिपुर भारत का बहुत बड़ा हिस्सा है.
विपक्ष के वॉकआउट पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, कांग्रेस सच्चाई सुनना नहीं चाहती। अपनी बात कहकर भाग जाती है। देश के लोगों ने उन्हें लगातार 15 साल भगाने का काम किया। जवाब सुनने का उनमें हौसला ही नहीं है। इसलिए वे हर बार मैदान छोड़कर भागते हैं।
भाजपा सासंद दीपक प्रकाश ने कहा, विपक्ष डरा-सहमा हुआ है और मुद्दा विहीन राजनीति करने का परिचायक है. इसलिए आज राज्यसभा में सरकार की उपलब्धियों और राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुन नहीं पाया. जनता के सच का सामना करना उनके(विपक्ष) दिल और दिमाग में नहीं है।
यह भी पढ़ें : Bihar : कार सवार दो भाइयों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप