कप्तानी विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ढाई साल हो गए, अब थक चुका हूं
विवाद पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
मेरे और रोहित के बीच सब ठीक- कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच चल रही अनबन की खबरों को लेकर विराट ने चुप्पी तोड़ी है. विराट कोहली का कहना है कि मेरे और रोहित के बीच सब कुछ ठीक है. मैं ढाई साल से सफाई दे देकर थक चुका हूं. मीडिया से बातचीत करते हुए कोहली ने कहा कि मैं अब और ज्यादा सफाई नहीं दे सकता हूं.
टीम के लिए खेलूंगा- विराट कोहली
बता दे कि, बुधवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने कप्तानी को लेकर चल रही ख़बरों पर चुप्पी तोड़ दी है. विराट कोहली का कहना है कि रोहित शर्मा के साथ उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. मेरा कोई भी एक्शन और रिएक्शन ऐसा नहीं होगा, जिससे टीम को नीचे जाना पड़े. मैं जब तक खेलूंगा उसी रफ्तार के साथ और सकारात्मक होकर खेलूंगा.
इतना ही नहीं, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आ रही ख़बरों का खंडन कर दिया है. जिसमें कहा गया था कि वह वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि मैं वनडे सीरीज खेलूंगा. उन्होंने कहा कि मेरे और रोहित शर्मा को लेकर लंबे समय से तरह-तरह की बातें चल रही थी.