
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक खबर आई है कि एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की शादी में जाकर प्रेमी दूल्हे को सभी के सामने बग्गी से उतार कर तमाचे जड़ने शुरु कर दिये। उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) के अमरोहा (Amroha Viral News) से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे की जमकर धुनाई हो रही है। दरअसल बीती रात एक प्रेमिका ने सबके सामने फिल्मी ड्रामा (FilmyDrama) क्रिएट करके प्रेमी की बारात रुकवा दी। इसके बाद दूल्हे को बग्गी से उतारकर सभी के सामने जमकर धुनाई भी की।
वीडियो वायरल
इस घटना से गुस्साए बारातियों ने प्रेमिका को जमकर पीटा जिसके बाद दुल्हन के परिजनों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर सबके सामाने पीटा। अब इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट में जमकर वायरल हो रहा है।
दूल्हे की हुई जमकर धुनाई
आपको बता दें कि पिटाई के बाद दूल्हा तो जैसे-तैसे बच गया। लेकिन बारातियों और जनातियों के बीच जम कर लात-घूसे चले। यह पूरा मामला अमरोहा के रहरा थाना इलाके का है। दरअसल संभल जिले का रहने वाला अक्षय अपनी बारात लेकर दुल्हन के घर जा रहा था तभी उसकी प्रेमिका अचानक वहां आ गई। और उसके बाद शादी के माहौल धुनाई के माहौल में तबदील हो गया।
प्रेमिका के मुताबिक
वहीं, प्रेमिका का कहना है कि अगर वो शादी (Wedding) करेगी तो अपने प्रेमी से ही करेगी दरअसल उसका प्रेमी दूल्हे के साथ साल 2018 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दूल्हे ने प्रेमिका से शादी का वादा भी किया था मगर अब वह कहीं और शादी कर रहा है। अब यह घटना पूरे इलाके में गूंज रही है।
रिपोर्ट- प्रियांशी