इंटरनेट पर छाया Ghibli-Style ट्रेंड, पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर और बिजनेस लीडर्स भी हुए शामिल

इंटरनेट पर छाया Ghibli-Style ट्रेंड, पीएम मोदी, सचिन तेंदुलकर और बिजनेस लीडर्स भी हुए शामिल
ChatGPT Ghibli-Style Images : इस समय पूरे इंटरनेट पर Studio Ghibli ने तहलका मचा रखा है। आम यूजर्स के साथ- साथ पॉलिटिशियन, बिजनेस लीडर्स सहित कई बड़ी हस्तियां इस इमेज जनटरेटर का उपयोग कर रही हैं। पीएम मोदी से लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर सहित तमाम भारतीय दिग्गजों ने इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए अपने फोटोज शेयर किए हैं।
पीएम मोदी ने शेयर की Ghibli-Style AI इमेज
AI-जनरेटेड Ghibli-Style इमेज की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि अब यह सिर्फ आम यूजर्स तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मशहूर हस्तियां, राजनेता और ब्रांड्स भी इस ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। खासतौर पर भारत में यह ट्रेंड तब और जोर पकड़ गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी Ghibli-Style AI इमेज शेयर की। MyGov इंडिया द्वारा जारी इन तस्वीरों में PM मोदी को एक एनिमेटेड अंदाज में दिखाया गया और पोस्ट में लिखा था- “मुख्य किरदार? नहीं। वह पूरी कहानी है। स्टूडियो Ghibli स्ट्रोक में नए भारत का अनुभव करें।”

सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया Ghibli image
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लिया और अपनी 2011 वर्ल्ड कप (2011 ICC World Cup) जीत के दो Ghibli-Style AI इमेज शेयर किए। पहली तस्वीर में वह अपनी टीम के कंधों पर नजर आए, जबकि दूसरी में उन्होंने गर्व से वर्ल्ड कप ट्रॉफी थामी हुई थी। उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा: AI-सा कुछ ट्रेंड हो रहा है, मैंने सुना। तो सोचा, क्या होगा अगर Ghibli ने क्रिकेट बनाया?

बिजनेस लीडर्स का AI संग लगाव
बिजनेस लीडर्स भी पीछे नहीं रहे। Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर को Ghibli-Style में अपडेट कर इस ट्रेंड को अपनाया।
वायरल कंटेंट को पोस्ट करने में Zomato भी कहां पीछे रहने वाला था। Zomato की तरफ से एक पोस्ट किया गया, जिसमें Ghibli Style की इमेज को पोस्ट किया गया था।
ChatGPT मेकर OpenAI के CEO Sam Altman ने Ghibli स्टाइल की इमेज जनरेट की और उसकी X प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल पिक्चर के रूप में यूज की है।

राजनेताओं का AI संग लगाव
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने भी इस ट्रेंड में दिलचस्पी दिखाई। पहले वे इस ट्रेंड से अनजान थे, लेकिन Ghibli को जानने के बाद उन्होंने लिखा— “अब मैं Officially Spirited Away हो गया हूँ!”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी अपनी Ghibli-Style AI इमेज शेयर करते हुए लिखा-“यह मेरी Ghibli स्टाइल की एंट्री है। टेक्नोलॉजी हमें सुखद आश्चर्यचकित करना बंद नहीं करती।” उनकी तस्वीर में वे अपने परिवार के साथ PM मोदी के साथ नजर आए।

ब्रांड्स भी बने इस ट्रेंड का हिस्सा
यह ट्रेंड सिर्फ लोगों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि भारतीय ब्रांड्स ने भी इसमें हिस्सा लिया। India Post ने पोस्टमैन और पोस्टवुमन की Ghibli-Style AI जनरेटेड तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे अपने पारंपरिक India Post बैग के साथ नजर आए।
Ghibli-Style AI फीचर की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता यह साबित करती है कि AI और आर्ट का यह नया मेल सोशल मीडिया पर एक नए युग की शुरुआत कर रहा है।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर छाया ChatGPT का Ghibli मैजिक, यूजर्स हुए क्रेजी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप