सोशल मीडिया पर छाया ChatGPT का Ghibli मैजिक, यूजर्स हुए क्रेजी

ChatGPT Ghibli Style Images :

सोशल मीडिया पर छाया ChatGPT का Ghibli मैजिक

Share

ChatGPT Ghibli Style Images : पूरे इंटरनेट पर इस समय Ghibli-Ghibli छाया हुआ है। जिसको देखो वहीं इस AI टूल का उपयोग कर रहा है। जी हां, बता दें कि ChatGPT ने हाल ही में अपनी नई सर्विस GPT-4o इमेज जनरेशन लॉन्च की है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। खासतौर पर Ghibli स्टाइल इमेज जनरेशन फीचर को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। लॉन्च के 24 घंटे के भीतर ही इस फीचर से बनी कई इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

क्या है Ghibli स्टाइल?

सोशल मीडिया पर यूजर्स इस नए फीचर से अपनी तस्वीरों को जादुई Ghibli एनीमेशन में बदलकर शेयर कर रहे हैं। जापानी एनिमेशन स्टूडियो के को-फाउंडर हयाओ मियाजाकी द्वारा बनाए गए इस स्पेशल Ghibli आर्ट स्टाइल को दुनिया भर में पसंद किया जाता है, और अब AI की मदद से यह ट्रेंड बन चुका है।

बता दें कि Ghibli स्टाइल अपनी खूबसूरत, हाथ से बनी दिखने वाली डिटेल्ड एनीमेशन इमेज और फैंटेसी वर्ल्ड के लिए जाना जाता है। अब, ChatGPT ने इसे अपने लेटेस्ट अपडेट में शामिल कर दिया है, जिससे यूजर्स अपनी तस्वीरों को Ghibli स्टाइल में बदल सकते हैं।

प्रीमियम यूजर्स को मिल रहा नया फीचर

यह नया Ghibli स्टाइल इमेज जनरेटर फिलहाल ChatGPT के प्रीमियम वर्जन में उपलब्ध है। इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर्स अपनी तस्वीरों को Studio Ghibli जैसी आर्ट में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इस वजह से यह ट्रेंड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रीमियम वर्जन की कीमत कितनी है?

ChatGPT का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 20 डॉलर प्रति महीने का चार्ज देना होगा। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को टेक्स्ट-टू-वीडियो AI मॉडल “Sora” का भी एक्सेस मिलेगा, जिससे वे AI-जनरेटेड वीडियो भी बना सकते हैं।

AI टेक्नोलॉजी को लेकर उठे सवाल

हालांकि, इस नए फीचर की लोकप्रियता के बीच कुछ लोग AI टेक्नोलॉजी के आर्ट इंडस्ट्री पर प्रभाव को लेकर चिंतित भी हैं। कई लोगों का मानना है कि जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे हर तरह की क्रिएटिव इंडस्ट्री—जैसे इमेज, ऑडियो और म्यूजिक में दखल दे रहा है।

यह भी पढ़ें : म्यांमार में इस वजह से आया विनाशकारी भूकंप, वैज्ञानिकों ने दी चौंकाने वाली जानकारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें