उत्तरी दिल्ली नगर निगम को केजरीवाल सरकार ने दिए 293 करोड रुपए, ताकि एमसीडी कर्मचारियों को मिल सके सैलरी: सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम को केजरीवाल सरकार ने कल 293 करोड रुपए दिए हैं, ताकि एमसीडी कर्मचारियों को सैलरी मिल सके। केजरीवाल सरकार ने एमसीडी को अगली किश्त का एडवांस भुगतान किया है। ऐसे में आशा करते हैं कि एमसीडी अपने कर्मचारियों को जल्द से जल्द सैलरी देगी। उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच के लिए कमेटी बनाई थी।
केंद्रीय मंत्री द्वारा अन्नदाताओं के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ शर्मनाक भी है- सत्येंद्र जैन
केजरीवाल सरकार की ओर से ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच के मामले पर गठित कमेटी के संबंध में कहा कि केजरीवाल सरकार ने 27 मई को एक कमेटी बनाई थी। जिसमें पांच लाख तक का मुआवजा भी देना था, जिनकी ऑक्सीजन से मौत हुई थी। क्योंकि ऐसे बहुत सारे मामले आए थे, जिनमें लोगों का कहना था कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है। मीडिया में भी खबरें थीं और लोगों के इंटरव्यू भी आ रहे थे कि ऑक्सीजन की कमी से मौत हो रही हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने 27 मई को कमेटी बनाई ताकि ऐसे सभी मामलों की जांच की जा सके।
दिल्ली सरकार ने 27 मई को कमेटी बनाई थी, जिसे केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल के माध्यम से 31 मई को भंग कर दिया- सत्येंद्र जैन
दिल्ली में वैक्सीन के संबंध में सत्येंद्र जैन ने बताया कि अभी तक बच्चों के लिए कोई वैक्सीन अप्रूव नहीं हुई है। दिल्ली सरकार की वैक्सीन लगाने के लिए पूरी तैयारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि हमें पर्याप्त वैक्सीन दे दीजिए, पूरी दिल्ली को 3 महीने के भीतर वैक्सीन लगा देंगे। हमने तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगाने की तैयारी की थी। अब दब हमारे पास वैक्सीन आती है तो वह एक-दो दिन में ही खत्म हो जाती है। यदि वैक्सीन मिलती है तो तत्काल लगा देंगे। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा