उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CDS जनरल बिपिन रावत को अर्पित की श्रद्धांजलि
देहरादून: देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड ही नही बल्कि पूरे देश मे शोक की लहर है। विधानसभा सत्र के पहले दिन विधानसभा में सीडीएस बिपिन रावत को पुष्पांजलि अर्पित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री समेत तमाम विधायकों और मंत्रियों ने सीडीएस बिपिन रावत को पुष्पांजलि अर्पित की।
सदन की कार्यवाही को कल यानी 10 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया
हालांकि, आज सदन के भीतर सीडीएस बिपिन रावत के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया और नेता सदन पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कैबिनेट मंत्री और विधायकों ने सदन में अपने वक्तव्य को रखा। और फिर 2 मिनट का मौन रखने के बाद सदन की कार्यवाही को कल यानी 10 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस हादसे को लेकर सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया मीडिया से साझा की।
जो काम उन्होंने किए हम उसे भुला नहीं सकते हैं: CM धामी
सीएम धामी ने कहा आज विधानसभा सत्र का पहला दिन था। हमने आज का दिन CDS बिपिन रावत जी को समर्पित किया है। उन्होंने मां भारती और उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने का काम किया है। जो काम उन्होंने किए हम उसे भुला नहीं सकते हैं।
CDS जनरल बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले उनकी मृत्यु से उत्तराखंड राज्य और पूरे भारत को अपूर्ण क्षति हुई है। वो बहुत सरल और सहज थे। मैं पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी कहा कि हमारे लिए ये क्षण बेहद दुखद है। इस तरह से बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी सहित बाकी लोगों का जाना दुखद है। देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। बिपिन रावत इतने बड़े पद पर रहने के बाद भी सरल थे और कभी-कभी सेना की ज़िम्मेदारी के लिए कठोर थे।