Advertisement

बच्चे के गलती से पैर रखने पर कोबरा सांप ने फैलाया फन, मां ने सूझ-बूझ और हिम्मत से बचाई अपने बेटे की जान

Share
Advertisement

वो कहते हैं ना कि एक मां अपना बच्चे की जान बचाने के लिए कुछ भी कर गुजर सकती है ऐसे ही एक घटना कर्नाटक के मांड्या से सामने आई है जहां एक मां ने अपने बेटे को कोबरा से बचा लिया। ये हैरान और चौंका देने वाली खबर कर्नाटक के मांड्या मद्दुर के वैद्यनाथपुर रोड की है। इस पूरी घटना की रिकार्डिंग वहां के पास लगे कैमरे में रिकार्ड हो गई। दरअसल ये घटना तब हुई जब मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी।

Advertisement

बच्चे के गलती से पैर रखने पर सांप ने फैलाया फन

जब मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए घर से निकली तो बच्चा आगे आगे तेजी से बढ़ा और तभी बच्चे का पैर गलती से कोबरा पर पड़ जाता है और इसके बाद क्या था सांप ने अपना फन फैलाया और हमला करने की कोशिश की लेकिन ठीक उसी समय उसकी मां ने हिम्मत और सूझ बूझ से अपने बच्चे को पीछे खींच कर जान बचा ली। राहत कि बात ये रही कि बच्चे की मां ने सही समय पर अपने बेटे की जान बचा ली नहीं तो कोबरा अपने वार से चुकता नही।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रही मां की तारीफ

जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग दंग रह गए लेकिन मां की हिम्मत और सूझ-बूझ को देखकर मां की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी महाराष्ट्र के चंद्रपुर से एक ऐसी ही घटना सामने आई थी यहां एक मां अपनी तीन साल की बेटी को तेंदुए के जंगुल से बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था।

दरअसल बच्ची घर के आंगन में बैठी खाना खा रही थी कि तभी अचानक से वहां एक तेंदुआ आकर बच्ची पर हमला करके उसे घसीटने का प्रयास करने जा ही रहा होता है कि तभी बच्ची की मां वहां आती है और बच्ची को तेंदुए के जबड़े में देख कर हैरान हो जाती है लेकिन बिना देरी किए और सूझ-बूझ और हिम्मत के साथ तेंदुए के पीछे डंडा लेकर दौड़ती है और डंडे से उस पर वार कर देती है जिससे उसकी बच्ची तेंदुए के मुंह से आज़ाद हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *